24 C
Mumbai
Monday, November 25, 2024
होमक्राईमनामाबुलढाणा बस हादसा: घायलों से मिलेंगे CM एकनाथ शिंदे डिप्टी CM फडणवीस

बुलढाणा बस हादसा: घायलों से मिलेंगे CM एकनाथ शिंदे डिप्टी CM फडणवीस

पीएम नरेंद्र मोदी ,मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुलढाणा में हुए भीषण हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त किया। मदद राशि देने का किया ऐलान।

Google News Follow

Related

महाराष्ट्र के बुलढाणा में हुए भीषण हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी ,मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने मृतकों परिवार के लोगों को दो दो लाख और घायलों को 50 हजार रुपये की मदद का ऐलान किया है। राज्य सरकार भी मृतकों को 25 लाख-25 लाख रुपये देने की घोषणा की है। वहीं, बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बुलढाणा जा रहे हैं। इस हादसे में 25 यात्रियों के मारे जाने की खबर है।

गौरतलब है कि, विदर्भ ट्रैवल्स की निजी एसी बस नागपुर ,वर्धा और यवतमाल से यात्रियों को लेकर पुणे जा रही थी। रात लगभग डेढ़ बजे के आसपास बुलढाणा जिले के सिंदखेदाराजा में समृद्धि एक्सप्रेस वे बस का टायर फट गया। यह हादसा पिंपळखुटा गांव के पास हुआ। जिसके बस पहले एक खंभे से टकराई उसके बाद डिवाइडर से टकरा कर पलट गई।

बताया जा रहा है कि बस के दाई ओर पलटने की वजह से दरवाजा नीचे चला गया। इस समय सवार 33 यात्री नींद में थे जब तक वे संभलते तब तक डीजल टैंकर में धमाके के साथ आग लग गई। हालांकि मौके पर आसपास के लोग पहुंचे तब तक आग बस को अपनी चपेट में ले ली थी। इस हादसे में 25 लोगों की जान गई है। बताया जा रहा है शव पूरी तरह जल गए है किसी भी व्यक्ति की पहचान करना मुश्किल। यात्रियों के परिजनों इसी सूचना दे दी गई है। उनके डीएनए सैंपल लिया जाएगा ताकि शवों की पहचान हो सके। ड्राइवर कंडक्टर सहित कुल लोग घायल है। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

इस घटना पर पीएम नरेंद्र मोदी ,मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने रिलीफ फंड से मृतकों के परिजनों को दो दो लाख और घायलों को पचास हजार रुपये देने की घोषणा की है। वहीं राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को 25 लाख-25 लाख रुपये मदद राशि देने का ऐलान किया। इस संबंध में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि वह और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे बुलढाणा जा रहे हैं। जहां दोनों घायलों से से मुलाक़ात करेंगे।

ये भी पढ़ें

 

समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर हुआ भीषण सड़क हादसा, बस के अंदर जलकर राख हो गए यात्री

‘गोकुल’ दुग्ध संघ में अनियमितता, कार्रवाई करने की दुग्ध विकास मंत्री ने दी चेतावनी !

‘गोकुल’ दुग्ध संघ में अनियमितता, कार्रवाई करने की दुग्ध विकास मंत्री ने दी चेतावनी !

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,293फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
196,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें