अमरावती में दो मंजिला जर्जर इमारत गिरने ​से ​4​ की मौत

करीब चार साल पहले नगर निगम ने जर्जर होने के कारण भवन को गिराने के लिए संबंधित को नोटिस जारी किया था। इस बीच पिछले दो दिनों से इस इमारत को गिराने का सिलसिला जारी है। इमारत की पहली मंजिल अचानक गिर गई।

अमरावती में दो मंजिला जर्जर इमारत गिरने ​से ​4​ की मौत

4 killed in two-storey dilapidated building collapse in Amravati

अमरावती शहर के व्यस्त इलाके प्रभात चौक में दोपहर करीब दो मंजिला इमारत ढह गई​|​​ ​इस ​ घटना चार लोगों की मौत ​होने​ की पुष्टि विभाग द्वारा की गयी​ है। इस बीच घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग और अमरावती नगर निगम की रेस्क्यू टीम ​घटनास्थल​​ पर पहुंच​कर राहत व बचाव कार्य में जुट गयी|

अमरावती कस्बे में प्रभात टॉकीज के पास रविवार दोपहर एक जर्जर दो मंजिला इमारत ढह गई। इस इमारत के मलबे से चार शवों को निकाला गया है|​ ​करीब चार साल पहले नगर निगम ने जर्जर होने के कारण भवन को गिराने के लिए संबंधित को नोटिस जारी किया था। इस बीच पिछले दो दिनों से इस इमारत को गिराने का सिलसिला जारी है। रविवार दोपहर करीब एक बजे इमारत की पहली मंजिल अचानक गिर गई।

​बात दें कि राजेंद्र लॉज के नाम से मशहूर यह इमारत काफी पुरानी थी। इस बीच नगर निगम और रेस्क्यू टीम द्वारा तीन जेसीबी की मदद से मलबा हटाने का काम जारी है| नगर निगम का दमकल विभाग और आपातकालीन व्यवस्था मौके पर पहुंच गई है| इस घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा होने के कारण बचाव कार्य में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
नगर निगम ने इस जगह को जर्जर बताते हुए बोर्ड भी लगा दिया था। इस व्यावसायिक इमारत की पहली मंजिल को गिराने का काम चल रहा था अचानक​ एकाएक​ इमारत ढह गई।भूतल पर बैग बेचने वाली एक दुकान थी। मौके पर पहुंची विधायक सुलभा खोडके ने बचाव कार्य का जायजा लिया|
 
यह भी पढ़ें-​

टी20 वर्ल्ड कप 2022 : पाकिस्तान आज करेगा भारत​ की जीत की दुआ !

Exit mobile version