दाऊद इब्राहीम पर 25 लाख के इनाम की घोषणा  

दाऊद से जुड़े अन्य व्यक्तियों पर भी इनाम का ऐलान  

दाऊद इब्राहीम पर 25 लाख के इनाम की घोषणा  

पिछले तीन दशक से पाकिस्तान के कराची में शरण लिए अन्डरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम की भारतीय खुफिया एजेंसियों को तलाश है। हालांकि अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने एक बड़ा ऐलान करते हुए दाऊद पर 25 लाख रुपए की इनामी राशि की घोषणा की है। इससे पहले साल 2003 को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने 25 लाख डॉलर का इनाम घोषित किया था। इसके बाद दाऊद और उनके दोस्तों की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। साथ ही दाऊद से जुड़े अन्य आरोपियों पर भी इसी तरह के इनाम की घोषणा की गई है। एनआईए की लिस्ट में दाऊद इब्राहीम के भाई अनीस इब्राहीम और हाजी अनीस उसका करीबी जावेद चिकना, छोटा शकील और टाइगर मेनन के नाम शामिल है। छोटा शकील के ऊपर 20 लाख का इनाम वहीं अनीस चिकना और मेनन के ऊपर 15-15 लाख का इनाम घोषित किया गया है।  

एनआईए के अनुसार दाऊद गिरोह के लोग भारत में हथियार, विस्फोटक, ड्रग्स और फर्जी नोटों जैसे अवैध तस्करी में लिप्त हैं। दाऊद पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई और आतंकी संगठनों के साथ मिलकर भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों को अंजाम देता रहता है। दाऊद इब्राहीम को अन्डरवर्ल्ड डॉन के अलावा ग्लोबल टेररिस्ट भी घोषित किया गया है। भारत को कई मामलों में दाऊद की तलाश है जहां स्पष्ट तौर पर वह अपराधी है। जिसमें साल 1993 में हुए सीरियल बम ब्लास्ट का मामला सबसे मुख्य है। बता दें कि इसी साल एनआईए ने दाऊद इब्राहीम के खिलाफ 29 जगहों पर छापेमारी की थी।   

ये भी देखें 

वॉक की बनाइए आदत ब्लड शुगर रहेगा कंट्रोल  

 

 

 

Exit mobile version