26 C
Mumbai
Monday, December 8, 2025
होमक्राईमनामाMehul Choksi:एंटीगुआ के पीएम का खुलासा,कहा-भारत का प्राइवेट जेट पहुंचा डोमिनिका

Mehul Choksi:एंटीगुआ के पीएम का खुलासा,कहा-भारत का प्राइवेट जेट पहुंचा डोमिनिका

Google News Follow

Related

नई दिल्ली। भारतीय हीरा कारोबारी और भगोड़ा मेहुल चौकसी को लेकर एंटीगुआ के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउनी ने बड़ा धमाका किया है। एंटीगुआ के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउनी ने कहा कि भारत से एक प्राइवेट जेट डोमिनिका के डगलस-चार्ल्स हवाई अड्डे पर पहुंच गया है। जेट की तस्वीर एंटीगुआ न्यूजरूम पर पोस्ट की गई थी।

एक एफएम चैनल से प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउनी ने कहा कि मेरी समझ यह कहती है कि भारत सरकार ने यह पुष्टि करने के लिए भारत में अदालतों से कुछ दस्तावेज भेजे हैं कि मेहुल चोकसी वास्तव में एक भगोड़ा है और मुझे लगता है कि दस्तावेजों का उपयोग अदालती मामले में किया जाएगा क्योंकि आप जानते हैं कि डोमिनिका में न्यायाधीश ने उसके प्रत्यर्पण पर बुधवार तक रोक लगा दी है। इसलिए भारत सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है कि उसे मुकदमा चलाने के लिए भारत वापस लाया जाए।

बता दें कि मेहुल चौकसी की डोमिनिका जेल में बंद की फोटो सामने आई है। मेहुल चोकसी डोमिनिका में क्रिमिनिल इन्वेस्टीगेशन डिपार्टमेंट की कस्टडी में है। वहीं, मेहुल चोकसी के डोमिनिका में पकड़े जाने के बाद एंटीगुआ के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउनी ने कहा था कि उन्होंने डोमिनिका को मेहुल चोकसी को सीधे भारत को सौंपने के लिए कहा है।मगर डोमिनिका की कोर्ट ने उसके प्रत्यर्पण पर रोक लगा दी है और अब इस मामले की सुनवाई 2 जून को होगी। इससे वह एंटीगुआ की नागरिकता लेकर वहां रह रहा था। कुछ दिन पहले ही मेहुल चौकसी वहां से फरार हुआ था। मेहुल चोकसी पर भारत में पंजाब नेशनल बैंक का करोड़ों रूपये घपला करने का आरोप है।

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,709फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें