CM योगी के मिट्टी में मिला देंगे से डरा अतीक? कहा- मुझे न भेजा जाए UP

सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर गुजरात से बाहर न भेजने की मांग,कहा  सारी कार्रवाई गुजरात में कोर्ट के परिसर में गुजरात पुलिस की देखरेख में  हो सम्पन्न   

CM योगी के मिट्टी में मिला देंगे से डरा अतीक? कहा- मुझे न भेजा जाए UP

उत्तर प्रदेश में वर्तमान अपराधी भागते फिर रहे हैं। बाहुबली अतीक अहमद के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर मांग की है कि उसे यूपी न भेजा जाए। उसने अपने जान का खतरा बताया है। याचिका में मांग की गई है कि उत्तर प्रदेश में दर्ज मामलों की सुनवाई के लिए गुजरात से बाहर न भेजा जाएं।

अतीक अहमद की ओर से उसके वकील हनीफ ने यह याचिका दायर की है। अतीक की याचिका अहमदाबाद से यूपी के जेल में भेजने के प्रस्ताव का विरोध किया गया है। जिसमें कहा गया है कि योगी सरकार के मंत्रियों के बयान से ऐसा लगता है कि वे फर्जी तरीके से मेरा एनकाउंटर करना चाहते हैं। जबकि सीएम योगी भी एक बयान अपराधियों को मिट्टी में मिलाने की बात कर रहे हैं।

बता दें कि बीजेपी नेता बृजेश पाठक ने गाड़ी पलटने की बात कह चुके हैं। अतीक ने ने कहा है कि अगर उसे यूपी ही भेजा जा रहा है तो उसे सेंट्रल फ़ोर्स की सुरक्षा दी जाए। नहीं तो मामले की  सुनवाई वीडियो के जरिये की जाए। अगर पुलिस कस्टडी में ही रखकर पूछताछ करनी है तो  गुजरात में ही कोर्ट परिसर में  गुजरात पुलिस की सुरक्षा में यह कार्रवाई की जा सकती है।  बता दें कि अतीक अहमद से पहले बरेली की जेल बंद अतीक अहमद का भाई अशरफ भी ऐसी ही मांग किया है। उसने कहा है कि उसे जेल से बाहर न निकाला जाए उसके जान को खतरा है।

ये भी पढ़ें    

 

अतीक अहमद के करीबी जफ़र की दो मंजिला इमारत पर चला बुलडोजर

तीन साल, तीन तस्वीरें, फिर भी नहीं बदली कांग्रेस और राहुल गांधी की इमेज

Exit mobile version