औरंगाबाद: वालज के ‘चटाई कंपनी’ में लगी भीषण आग

सोहेल 'चटाई कंपनी' के आसपास एक शहरी इलाका भी है जिसमें आग लग गई। इसी बीच कंपनी में आग लगने से बोबडे नाम के शख्स के दो मंजिला मकान में भी आग लग गई है|

औरंगाबाद: वालज के ‘चटाई कंपनी’ में लगी भीषण आग

Aurangabad: Massive fire broke out in Walaj's 'mat company'

औरंगाबाद के वलज महानगर इलाके में एक औद्योगिक एस्टेट स्थित ‘मैट कंपनी’ में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है| भीषण आग लगने से इलाके में हर तरफ आग की लपटें नजर आ रही हैं| दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई है और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है|
औरंगाबाद के वालाज इंडस्ट्रियल एस्टेट स्थित एक ‘मैट कंपनी’ में कुछ समय पहले आग लग गई है| आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। लेकिन मिली जानकारी के मुताबिक जिस समय आग लगने की घटना हुई कंपनी में कुछ कर्मचारी भी काम कर रहे थे। मजदूरों को ​कंपनी से बाहर कर दिया गया है। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। लेकिन आग की विकरालता अधिक होने के कारण दमकल की कुछ और गाड़ियां बुलाई गई हैं। दमकल ​विभाग ​की ओर से आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
स्थानीय लोगों के मुताबिक कंपनी में आग लगने पर इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई। लेकिन स्थानीय लोगों का आरोप है कि दमकल की गाड़ियों को पहुंचने में करीब दो घंटे लग गए। तब तक कंपनी का एक बड़ा हिस्सा जलकर खाक हो चुका था। सुबह करीब ग्यारह बजे लगी आग पर दोपहर डेढ़ बजे तक काबू नहीं पाया जा सका। इससे नागरिकों में काफी रोष है।
सोहेल ‘चटाई कंपनी’ के आसपास एक शहरी इलाका भी है जिसमें आग लग गई। इसी बीच कंपनी में आग लगने से बोबडे नाम के शख्स के दो मंजिला मकान में भी आग लग गई है| उनके घर के सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है| लेकिन आसपास रहने वाले अन्य नागरिकों में काफी डर है। दूसरी ओर, कुल सात दमकल गाड़ियों और तीन निजी पानी के टैंकरों की मदद से आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं।
​यह भी पढ़ें-​

Nepal Plane Crash: उत्तर प्रदेश के चार लोग पशुपतिनाथ के दर्शन के लिए, लेकिन…! 

Exit mobile version