Bengal Violence:बीजेपी सांसद पर हमला, टीएमसी कार्यकर्ताओं पर आरोप

Bengal Violence:बीजेपी सांसद पर हमला, टीएमसी कार्यकर्ताओं पर आरोप

नई दिल्ली। बंगाल में हिंसक घटनाएं जारी हैं। भारतीय जनता पार्टी के सांसद जयंत कुमार रॉय पर शुक्रवार को कुछ लोगों ने हमला दिया। समाचार एजेंसी एएनआई से जयंत ने कहा कि ‘ शुक्रवार, की शाम लगभग 5 बजे मुझपर तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने हमला किया। उन लोगों ने मुझपर लाठी-डंडे से मेरे सिर और हाथ पर हमला किया। कुछ लोग मेरे साथ मौजूद थे उनपर भी हमला किया गय। पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था नाम की चीज नहीं है। उन्हें  नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। अस्पताल के डॉक्टर एएन सरकार ने जयंत के सिर और पेट  चोट लगी है। हालांकि उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। जानकारी  के अनुसार बीजेपी सांसद डॉ. जयंत कुमार रॉय पश्चिम बंगाल चुनाव के बाद हुई हिंसा के कारण बेघर हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं और उनके परिजनों से मिले के लिए गए हुए थे। इसी दौरान उनपर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इस हमले में दो बीजेपी कार्यकर्ता भी घायल हो गए हैं। वहीं, तृणमूल कांग्रेस जलपाईगुड़ी जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार कल्याणी ने बीजेपी सांसद पर तृणमूल के हमले के सभी आरोपों को खारिज कर दिया और कहा कि यह बीजेपी की गुटबाजी का नतीजा है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सांसद पर यह हमला उस वक्त हुआ जब वो राजनीतिक हिंसा के बाद घर छोड़कर भागे बीजेपी कार्यकर्ताओं को घर वापस जाने के लिए कहने गए थे। उन्होंने वहां पर बीजेपी कार्यकर्ताओं के एक राहत शिविर का भी दौरा किया। इसी दौरान राजगंज में लाठी-डंडा लेकर पहुंचे कुछ लोगों ने उनपर अचानक हमला कर दिया। इस हमले के बाद वहां अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बता दें कि बंगाल में चुनाव परिणाम आने के बाद से ही वहां लगातार हिंसक घटनाएं हो रही हैं।जिसके बाद भाजपा ने अपने विधायकों को सुरक्षा भी दी है।

Exit mobile version