मुस्लिम महिला पर हिंदू युवक को इस्लाम कबूल करवाने के लिए झूठे बलात्कार केस में फँसाने का आरोप!

भोपाल में ‘लव जिहाद’ का आरोप: 

मुस्लिम महिला पर हिंदू युवक को इस्लाम कबूल करवाने के लिए झूठे बलात्कार केस में फँसाने का आरोप!

bhopal-love-jihad-case-muslim-woman-forced-hindu-youth-conversion

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक कथित लव जिहाद का मामला सामने आया है, जिसने स्थानीय स्तर पर आक्रोश पैदा कर दिया है। बरखेड़ी निवासी शुभम गोस्वामी नामक युवक ने एक मुस्लिम महिला और उसके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने उसे ज़बरदस्ती इस्लाम धर्म अपनाने और शादी के लिए दबाव डालने का प्रयास किया।

पीड़ित शुभम ने बताया कि आरोपी महिला और उसके परिवार ने उसे धर्म परिवर्तन के लिए धमकाया और उसका नाम बदलकर “अमन खान” रख दिया। उसने कहा कि पहले 2022 में इसी मुस्लिम महिला ने उस पर झूठा बलात्कार का मामला दर्ज करवाया था, जिसकी वजह से उसे जेल जाना पड़ा। जेल से छूटने के बाद महिला और उसके परिजनों ने उसे इस्लाम कबूल करने के लिए मजबूर किया।

शुभम ने यह भी खुलासा किया कि अब जब वह घर वापसी (हिंदू धर्म में पुनः लौटने) की तैयारी कर रहा है, तब से उसे जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।

जहाँगीराबाद थाना प्रभारी चतुर्भुज राठौर के अनुसार, युवक और युवती एक-दूसरे को पहले से जानते हैं और मामला पुराने विवाद से जुड़ा हो सकता है। उन्होंने बताया कि युवक को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया था, लेकिन उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ मिला। फिलहाल पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस मामले की हर पहलू से पड़ताल कर रही है। क्या युवक पर वाकई धर्मांतरण का दबाव बनाया गया, या यह किसी पुराने विवाद की परिणति है।

घटना सामने आने के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया है। हिंदू संगठनों ने इस मामले को धर्मांतरण के नाम पर शोषण करार देते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। कई लोगों ने आरोप लगाया है कि इस तरह के मामलों में पुलिस को अधिक सतर्कता और पारदर्शिता बरतनी चाहिए। फिलहाल पुलिस पीड़ित शुभम उर्फ़ ‘अमन खान’ की सुरक्षा सुनिश्चित करने और धमकी देने वालों की पहचान करने की प्रक्रिया में जुटी है।

यह भी पढ़ें:

ED: तमिलनाडु में ‘कैश फॉर जॉब्स’ घोटाला: मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने ली रिश्वत!

“भाजपा और चुनाव आयोग ने मिलकर CAA थोपने की कोशिश की, तो मैं उनकी टाँगें तोड़ दूँगा।”

गाज़ा में फिर भड़का संघर्ष: राफ़ा में हमास के हमले के बाद इज़राइल के एयरस्ट्राइक, ट्रंप ने किया समर्थन

बेंगलुरु: देवी की मूर्ति पर लात मारने वाला बांग्लादेशी घुसपैठिया गिरफ्तार!

Exit mobile version