बिहार: पुलिस इनफॉर्मर होने के शक से युवक की हत्या।

गणेश के भाई कुंदन ने बताया, गणेश दीपनगर थानाक्षेत्र के ग्रीन ट्री होटल के सामने खड़ा था, जहां आठ बाइक पर डबल सीट बैठे अपराधी आए और गणेश को घसीटते हुए अपने साथ ले गए। 

बिहार: पुलिस इनफॉर्मर होने के शक से युवक की हत्या।

He murdered his second wife and threw her in the drain, went to Bihar for his third Nikah, Mohammad Naseem is the father of 6 children!

बिहार के नालंदा में साइबर अपराधियों ने युवक की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृत युवक के परिजनों का मानना है सायबर अपराधियों ने मुखबरी का आरोप लगते हुए उसका पहले अपहरण किया और फिर क़त्ल कर शव को फेंक गए। इस मामले में पुलिस द्वारा कुछ हिस्ट्रीशीटर्स पर आरोप लगाया है, हत्या के मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है।

दरसल घटना नालंदा के नेवाजी बीघा गांव से है, जहां साइबर अपराधियों का बोलबाला है। वहीं साइबर अपराधियों ने गणेश कुमार पर पुलिस का जासूस होने का आरोप लगाकर उसकी हत्या की। मामले की भनक लगते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची जहां से गणेश का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर उपेंद्र पासवान, सुरेंद्र चौहान, हरीश चौहान, विपिन और बिहारी चौहान के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है।

वहीं गणेश की पत्नी ने कहा है की उनके इलाके में साइबर अपराधियों ने हुड़दंग मचा रखा है। नेवाजी बीघा में उनकी दबंगई भी चलती है। गणेश इन अपराधियों के बारे में पुलिस को सूचित किया करता था, जिस वजह से इन अपराधियों ने गणेश अपहरण कर उसकी हत्या कर दी। गणेश के भाई कुंदन ने बताया, गणेश दीपनगर थानाक्षेत्र के ग्रीन ट्री होटल के सामने खड़ा था, जहां आठ बाइक पर डबल सीट बैठे अपराधी आए और गणेश को घसीटते हुए अपने साथ ले गए।

गणेश के अपहरण के बाद अपराधियों ने उसे लाठी-डंडो से पीटा, जिसके बाद उसकी आँखे फोड़ी गई, हाथ-पाँव तोड़े गए और उसकी जान भी लेली। गणेश की मौत के बाद अपराधी ने उसके शव को घोडा घाट इलाके में फेंककर निकल गए।

यह भी पढ़ें:

आसाम: कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष को इनकम टॅक्स विभाग का बुलावा।

Exit mobile version