ब्यावर में ‘मुस्लिम गिरोह’ ने 30 नाबालिगों का किया शिकार; यौन शोषण, ब्लैकमेलिंग और धर्मांतरण के मामले

ब्यावर में ‘मुस्लिम गिरोह’ ने 30 नाबालिगों का किया शिकार; यौन शोषण, ब्लैकमेलिंग और धर्मांतरण के मामले

'Muslim gang' in Beawar victimised 30 minors; cases of sexual abuse, blackmailing and conversion

राजस्थान में ब्यावर जिले के बिजयनगर इलाके में हिंदू लड़कियों को फुसलाकर, उनके साथ यौन शोषण, ब्लैकमेलिंग करना और उन्हें आखिर में बेचने की कोशिश करने का खतरनाक प्लान सामने आया है। पिछले कुछ दिनों से मामला सुर्खियों में छाया जब 4-5 नाबालिग लड़कियों के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अभी तक ‘मुस्लिम गिरोह’ के 10 लोगों को गिरफ्तार किया।

प्राथमिक जांच में 30-35 से ज्यादा हिंदू लड़कियों को यौन शोषण और ब्लैकमेलिंग के मामले में फंसाने का मामला सामने आया है। अभी तक इस मामले में 10 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। साथ ही एक पैटर्न के तहत आरोपी एक ही प्राइवेट स्कूल की लड़कियों को फंसाने का काम करते थे इसका भी खुलासा हुआ है।

जांच में सामने आया है की, ‘मुस्लिम गिरोह’ के युवक मजदूरी का काम करते है, लेकिन उनके पास महंगे मोबाईल फोन, महंगी गाड़ियां कहां से आयी इस पर जांच जारी है। ये मुस्लिम गिरोह हिंदू लड़कियों को कैफे ले जाकर उनके साथ अश्लील हरकत करते थे। वहीं पर वह उनका वीडियो भी बनाए जाते। इन अश्लील वीडिओ के जरिए उन्हें ब्लैकमेल किया जाता। उनसें और भी लड़कियों को जाल में फांसने को कहा जाता।

यह भी पढ़ें:

ब्यावर में ‘मुस्लिम गिरोह’ ने 30 नाबालिगों का किया शिकार; यौन शोषण, ब्लैकमेलिंग और धर्मांतरण के मामले

दिल्ली: पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास की प्रधानमंत्री के प्रिंसिपल सेक्रेटरी पद पर नियुक्ति!

आरबीआई पूर्व गवर्नर होंगे प्रधानमंत्री मोदी के प्रधान सचिव-2

दरम्यान पुलिस ने उस ब्लैकमेलिंग कैफे को फिलहाल सील कर दिया है। कैफे का मालिक भी इसमें आरोपी है और उसे भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। इसके साथ ही कैफे के बाहर पुलिस का नोटिस लगाया गया है। दरम्यान विजयनगर बाजार को हिंदू संगठनों ने आक्रोशित होकर बंद किया है। आगे भी अगर एक्शन नहीं हुआ तो इस बाजार को बंद करने की तैयारी रखी है। स्थानिकों ने बताया है की जिस प्राइवेट स्कूल में नाबालिक लड़कियां पढ़ाई करती थी, इन आरोपियों ने एक स्कूल को टारगेट किया।

Exit mobile version