बिहार की राजधानी पटना में आज (9 अगस्त) बदमाशों ने भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान श्याम सुदंर उर्फ़ मुन्ना शर्मा है। सुबह चार बजे हुई फायरिंग से राजधानी पटना दहल गई।
दरसल श्याम सुंदर भारतीय जनता पार्टी के पटना सिटी से पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष थे। सुबह चार बजे जब वो मंदिर से दर्शन कर निकले थे, वहीं मनोज कमालिया स्टेडियम के पास बाइक पर सवार तीन बदमशों ने तेजी से आकर गर्दन से सोने की चैन, मोबाईल छीन लिया। इस छिना छपटी में बदमाशों ने मुन्ना शर्मा के सिर में गोली मारी।
घटना के बाद पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंची, इलाके में लगी सीसीटीवी फूटेज खंगाली गई। फ़िलहाल सरकारी कैमरों की फुटेज लेना शेष है। पुलिस ने आश्वासन दिया है की जल्द ही हत्यारों को पकड़ कर कारवाई की जाएगी, इसीलिए मामले की छानबीन भी शुरू हो चुकी है। हालांकि बरामद किए सीसीटीवी से साफ़ नजर आता है की तीन बाइक सवार बदमाशों ने आकर किस तरह वाकिये को अंजाम दिया। साथ ही पुरे घटनाक्रम को समझने के लिए पुलिस को और भी समय लग सकता है।
यह भी पढ़ें:
हरियाणा विधानसभा चुनाव: विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया की हार निश्चित- बृजभूषण शरण सिंह!
नगरसेविका का पार्टी नेता पर गंभीर आरोप; हाथ पकड़ किया मंच से नीचे!
आप को बता दें, इन दिनों श्याम सुंदर के घर उनके बेटे की शादी का कार्यक्रम चल रहा है। रविवार को ही उनके बेटे का तिलक भी कराया गया था, जिस कारण उनका घर मेहमानों से भी भरा था। कार्यक्रम में आए परिजनों को छोड़ने के लिए श्याम सुंदर घर से निकले थे। दौरान मनोज कमालिया स्टेडियम के करीब रेस्टोरेंट के पास वो बैठे थे जहां उन्हें बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर ख़ुशी के मौके को मातम में बदल दिया। श्याम सुंदर की पटना सिटी में अलग ही पहचान रही है, जिस कारण पटना शहर दहल उठा है, साथ ही इस घटना को प्रशासन को खुली चुनौती के रूप में भी देखा जा रहा है।