32 C
Mumbai
Friday, October 11, 2024
होमक्राईमनामाउत्तर प्रदेश में एक और ट्रेन को उड़ाने की साजिश !

उत्तर प्रदेश में एक और ट्रेन को उड़ाने की साजिश !

इंडेन का भरा हुआ सिलेंडर इस्तेमाल किया था लेकिन, 100 km प्रति घंटे की रफ़्तार से चलती ट्रेन से टकराव के बाद भी मजबूत आवरण के कारण नहीं फटा...

Google News Follow

Related

उत्तरप्रदेश के कानपूर में रावतपुर स्टेशन से रविवार रात ८ :30  के करीब निकली कालिंदी एक्सप्रेस (14117) ने बर्राजपुर स्टेशन के आगे जैसे ही मुंढेरी क्रॉसिंग को पार किया वैसे इंजन से किसी चीज के टकराने की तेज आवाज सुनाई दी। सयम रहते लोको पायलट ने ट्रेन के इमरजेंसी ब्रेक लगाकर जांच करवाई तो पाया की पटरी के बीच भरा हुआ सिलेंडर रखकर ट्रेन को डिरेल करने और बड़ी दुर्घटना को अंजाम देने की सजिश की गई थी।

Kanpur Train Accident Conspiracy to derail Kalindi Express by placing a filled cylinder on track in Kanpur

आपको बता दें की इससे पहले भी कानपुर के पनकी में वाराणसी से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस 17 अगस्त को बोल्डर से टकरा गई थी, जिससे ट्रेन के सभी डिब्बे पटरी से उतर गए थे। ट्रैक के पास से लोहे का एंगल भी मिला था। सुदैव से इस हादसे में कोई जीवहानी नहीं हुई। इस मामले की जांच अभी पूरी नहीं हुई है।

Kanpur Train Accident Conspiracy to derail Kalindi Express by placing a filled cylinder on track in Kanpur

जानकारी मिलते ही रेलवे और आरपीएफ अधिकारी मौके पर पहुंचे जहां उन्हें सिलिंडर के अलावा कांच की बत्ती लगी बोतल, माचिस और एक झोला मिला है। जांच के दौरन ट्रैक पर लोहे को रगड़े जाने के निशान मिले है। वारदात को अंजाम देने के लिए हमलावरों ने इंडेन का भरा हुआ सिलेंडर इस्तेमाल किया था लेकिन, 100 km प्रति घंटे की रफ़्तार से चलती ट्रेन से टकराव के बाद भी मजबूत आवरण के कारण नहीं फटा वरना बड़ा हादसा ही सकता था। सिलेंडर के इंजिन से टकराव के कारण ट्रेन में आग लगाना भी संभव था। हादसे के बाद करीब 25 मिनट तक ट्रेन को रोका गया था, जिस कारण लखनऊ से बांद्रा जा रहीं लखनऊ-बांद्रा टर्मिनस को देर तक रोका गया।

Kanpur Train Accident Conspiracy to derail Kalindi Express by placing a filled cylinder on track in Kanpur

वहीं मौके पर पहुंचे एडिशनल सीपी हरीश चंदर ने बताया कि, ‘रात साढ़े आठ बजे घटना की जानकारी रेलवे की तरफ से मिली थी। ट्रैक पर भरा सिलिंडर रख ट्रेन पटरी से उतारने की साजिश रची गई थी। रेलवे, आरपीएफ और पुलिस अधिकारियों को घटनास्थल से सिलिंडर के अलावा कांच की बोतल, माचिस और झोला मिला। झोले में बारूद जैसी कोई सामग्री थी, वहीं बोतल में ज्वलनशील पदार्थ तरल पदार्थ था, जिसकी जांच की जा रही है।’ साथ ही आपीएफ और जीआरपी ने घटनास्थल से करीब इलाकों में कॉम्बिंग शुरू की है।

यह भी पढ़ें:

पटना में भाजपा नेता की हत्या!

इस बार सिलिंडर की मजबूती ने हमलावरों के इरादों को नाकाम कर दिया है। फॉरेंसिक टीम ने बताया है सिलिंडर का ऊपरी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है मगर गैस रिसाव के कोई बात नहीं आई है।

(फोटो सौजन्य: अमर उजाला)

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,355फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
181,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें