झारखंड के बोकारो स्टील सिटी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 19 वर्षीय छात्र देवाशीष कुमार का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई। चौंकाने वाली बात यह है कि इस अपराध को अंजाम उसके ही एक करीबी दोस्त अमन कुमार वत्स ने दिया, जिसने फिरौती में 25 लाख रुपए मांगे और नाकामी के बाद दोस्त की गला घोंटकर हत्या कर दी।
देवाशीष कुमार, जो कि बोकारो के सेक्टर-3 इलाके में अपनी मां के साथ रहता था, 10 जून की दोपहर को अमन के फोन कॉल पर घर से निकला और फिर कभी वापस नहीं लौटा। कई घंटे तक उसका कुछ अता-पता न लगने पर उसकी मां रीता देवी ने 11 जून को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
उसी दिन देवाशीष के ममेरे भाई को एक चौंकाने वाला वीडियो मिला जिसमें देवाशीष रस्सियों से बंधा हुआ दिख रहा था। वीडियो में फिरौती के तौर पर 25 लाख रुपये की मांग की गई और रकम न मिलने पर उसकी हत्या की धमकी दी गई थी।
बोकारो के पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने गुरुवार को मीडिया को बताया कि इस अपराध में मुख्य आरोपी अमन कुमार वत्स को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसकी निशानदेही पर माराफारी थाना क्षेत्र के गैमन कॉलोनी स्थित एक क्वार्टर के आंगन से देवाशीष का शव बरामद किया गया है। शव को गड्ढा खोदकर दफनाया गया था।
पुलिस ने बताया कि अमन कुमार साइबर अपराधों में पहले भी शामिल रहा है और उसका बैंक खाता साइबर पुलिस द्वारा फ्रीज किया जा चुका था। पैसे की तंगी से जूझते हुए अमन ने देवाशीष का अपहरण कर उससे फिरौती वसूलने की योजना बनाई थी। जब उसमें असफल रहा, तो उसने देवाशीष की गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर शव को छिपाने के लिए क्वार्टर में गड्ढा खोदकर उसे दफना दिया।
पुलिस ने घटनास्थल से लोहे का सबल, तीन मोबाइल फोन, एक सिम कार्ड, 32 जीबी का मेमोरी कार्ड, शराब की बोतलें, मृतक के कपड़े-चप्पल और आरोपी का जूता समेत कई महत्वपूर्ण सबूत बरामद किए हैं। फिलहाल अमन के साथ इस अपराध में शामिल अन्य लोगों की तलाश जारी है।
देवाशीष के पिता विजेंद्र कुमार जो कि छत्तीसगढ़ में एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं, घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। स्थानीय लोगों और परिवार ने आरोपी के लिए सख्त से सख्त सजा की मांग की है।
यह घटना न सिर्फ दोस्ती और विश्वास को कलंकित करने वाली है, बल्कि एक होनहार छात्र की बेरहमी से हुई हत्या ने पूरे बोकारो को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस जांच में जुटी है और यह उम्मीद की जा रही है कि सभी दोषियों को जल्द ही कानून के कटघरे में खड़ा किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:
शिव मंदिर तोड़फोड़ और दुकानों पर हमले के बाद सियासी घमासान!
अहमदाबाद विमान दुर्घटना पर दुनियाभर में शोक, वैश्विक नेताओं ने जताया दुख!



