27 C
Mumbai
Thursday, January 23, 2025
होमक्राईमनामाबॉलीवुड अभिनेत्री रंभा की गाड़ी हुई हादसे का शिकार

बॉलीवुड अभिनेत्री रंभा की गाड़ी हुई हादसे का शिकार

अभिनेत्री की बेटी साशा की हालत बेहद गंभीर

Google News Follow

Related

बॉलीवुड जगत से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। दरअसल बंधन, जुड़वा और क्रोध जैसी तमाम सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रह चुकीं बॉलीवुड अभिनेत्री रंभा की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है। दुर्घटना में चकनाचूर हुई अभिनेत्री की गाड़ी को देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना भयानक था। जिस वक्त ये घटना हुई, उस समय रंभा के साथ-साथ उनके बच्चे और उनकी नैनी भी गाड़ी में मौजूद थे। हालांकि अभिनेत्री की बेटी की हालत अब भी गंभीर बताई जा रही है।

घटना की ये तस्वीरें खुद रंभा ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी। तस्वीरों को शेयर करते हुए रंभा ने लिखा, ‘स्कूल से बच्चों को लेकर वापस आ रही थी जब चौराहे पर एक कार ने हमारी कार को टक्कर मार दी। कार में मैं, बच्चे और नैनी थीं। हम सभी को मामूली चोटें आई हैं और हम सुरक्षित हैं। लेकिन मेरी छोटी बेटी साशा अभी भी हॉस्पिटल में है। कृपया हमारे लिए दुआ करना। आप सभी की प्रार्थना हमारे लिए बहुत मायने रखती हैं।

अभिनेत्री रंभा ने एक्सीडेंट की जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें पहली फोटो में उनकी बेटी नजर आ रही है जिसे डॉक्टर्स ट्रीटमेंट के लिए ले जा रहे हैं। दूसरी और तीसरी फोटो में दुर्घटनाग्रस्त कार नजर आ रही है जिसकी हालत काफी खराब है। गाड़ी के एयर बैग खुले नजर आ रहे हैं। इधर, रंभा का ये पोस्ट देखने के बाद एक्ट्रेस के फैंस से लेकर कई सेलेब्स उनकी बेटी की जल्द रिकवरी के लिए दुआ कर रहे हैं।

बता दें कि आज के समय में रंभा भले ही फिल्मी दुनिया से दूरी बना चुकी हैं लेकिन एक समय में उनका बॉलीवुड में बड़ा नाम था। उनका असली नाम विजयलक्ष्मी था और उन्होंने हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम, बंगाली और अंग्रेजी फिल्मों में भी काम किया है। रंभा ने कुछ वक्त तक भोजपुरी सिनेमा में भी काम किया है।

ये भी देखें 

सलमान खान को वाई श्रेणी सुरक्षा  

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,222फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
225,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें