27 C
Mumbai
Tuesday, January 21, 2025
होमक्राईमनामामुंबई के करीब इलाज के अभाव में बच्चों की मौत पर HC...

मुंबई के करीब इलाज के अभाव में बच्चों की मौत पर HC ने जताई चिंता

पूछा, आखिर कब रुकेगी आदिवासी इलाके में मौतें  

Google News Follow

Related

मुंबई जैसे महानगर के समीप पालघर जिले के मोखाडा में सड़क के अभाव और वाहन न होने के चलते समय से अस्पताल न पहुंच पाने के कारण जुड़वा बच्चों को गंवाने वाली गर्भवती महिला के मामले पर दुख जताते हुए बांबे हाईकोर्ट ने सरकार से सवाल किया कि आखिर आदिवासी इलाकों में कब तक मौतें होती रहेंगी।

हाईकोर्ट ने कहा कि साल 2006 में आदिवासी इलाकों की स्थिति को लेकर 13 निर्देश जारी किए गए थे। लेकिन 16 साल बाद भी इन पर अमल होता नहीं दिख रहा है। प्रसंगवश हाईकोर्ट ने पालघर के मोखाडा इलाके में समय पर अस्पताल न पहुंच पाने के चलते अपने जुड़वा बच्चों को गंवाने वाली गर्भवती महिला को लेकर छपी खबर का जिक्र करते हुए कहा कि आदिवासी इलाकों में होने वाली मौत घट क्यों नहीं रही है।

बुधवार को मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता व न्यायमूर्ति एमएस कर्णिक की खंडपीठ के सामने इस याचिका पर सुनवाई हुई। इस दौरान याचिकाकर्ता की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता जुगल किशोर गिल्डा ने खंडपीठ के सामने कहा कि आदिवासी इलाकों में जितने डॉक्टरों को तैनात किया जाता है उसमें से 50 प्रतिशत डॉक्टर ड्यूटी पर आते ही नहीं हैं। इन इलाकों में बच्चे कुपोषण के शिकार हैं। इस बीच उन्होंने मेलघाट इलाके में स्थित दो गांवों में दूषित पानी के चलते हुई बच्चों की मौत की जानकारी भी खंडपीठ को दी।

 इससे पहले सामाजिक कार्यकर्ता बीएस साने ने खंडपीठ के सामने कहा कि राज्य के विभिन्न विभागों के बीच समन्वय न होने के चलते आदिवासी इलाकों में बच्चों की मौत हो रही है। उन्होंने कहा कि आदिवासी इलाकों में बच्चों के डॉक्टर उपलब्ध नहीं है। इसके चलते नंदुरबार व अन्य इलाकों में बच्चों की मौत हो रही है। गर्भवती महिलाओं के आहार के लिए एक योजना के तहत 33 रुपए दिए जाते है। यह राशि अपर्याप्त है।


हाईकोर्ट ने मांगी ड्यूटी पर न आने वाले डॉक्टरों की लिस्ट:
इन दलीलों को सुनने के बाद खंडपीठ ने कहा कि हमारे सामने इसकी जानकारी पेश की जाए कि वे कौन से 50 प्रतिशत डॉक्टर है जो ड्यूटी नहीं ज्वाइन करते हैं। जब तक हमारे सामने डॉक्टर से जुडी जानकारी नहीं आएगी तब तक हम इस मामले में जांच व अनुशासनात्मक कार्रवाई का आदेश नहीं दे सकते हैं। खंडपीठ ने कहा कि राज्य के महाधिवक्ता ने हमे जानकारी दी थी कि श्री दोरजे की रिपोर्ट के आधार पर अल्पकालिक या दीर्घकालिक कदम उठाए गए हैं। यह कदम कौन से हैं, इसकी जानकारी दी जाए। खंडपीठ ने कहा कि फिलहाल हमें बताया जाए कि तत्काल आदिवासी इलाके के लिए कौन सा आदेश जरुरी है। हम उसको लेकर आदेश जारी करेंगे। खंडपीठ ने अब 12 सितंबर को इस मामले की सुनवाई रखी है।

ये भी पढ़ें 

एक महिला के स्वाभिमान से ज्यादा राजनीति महत्वपूर्ण नहीं है?-नितेश राणे 

मोहित कंबोज ने ट्वीट कर कहा, एनसीपी का एक बड़ा नेता जायेगा जेल ?

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,225फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
224,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें