उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक बार फिर बमबाजी की खबर सामने आई है। यह बम अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा के घर के पास फेंका गया है। शुरुआती जानकारी में वकील विजय मिश्रा के कर्नलगंज क्षेत्र के पुराना कटरा घर के पास कुछ युवक बम फेक कर वहां से भाग निकले। दहशत फैलाने के उद्देश्य से ये बमबाजी की गई है। वकील के घर के पास बम फेंके जाने की घटना से कोई हताहत नहीं है। पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
बम फेंकने की घटना सीटीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। अब पुलिस ने इस सीसीटीवी के आधार पर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। इस घटना के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस ने घटना स्थल पर पता किया कि हर्षित सोनकर व आकाश सिंह छोटू रानू की रौनक यादव के बीच में कुछ विवाद हुआ था। इसी के चलते हर्षित सोनकर ने आकाश रौनक वह छोटे पर बम से हमला कर दिया। वहीं पुलिस ने बताया कि यह हमला दयाशंकर मिश्र के घर के सामने गली में हुआ है. यह अफवाह फैल गई कि हमला दयाशंकर मिश्र के ऊपर हुआ है।
वहीं इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी। उल्लेखनीय है कि मिश्रा उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद और अशरफ के वकील थे। इस मामले में अतीक अहमद और दो अन्य को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी, जबकि अशरफ समेत सात अन्य लोग साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिए गए थे। बीते दिनों ही अतीक और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
बता दें कि कुछ महीने पहले ही 24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में उमेश पाल पर भी बम और गोलीबारी से हमला किया गया था। इसी हमले में राजू पाल हत्यकांड के प्रमुख गवाह उमेश पाल की जान चली गई थी। साथ ही उसके दो सुरक्षाकर्मी भी मारे गए थे। तब से ही अतीक अहमद लगातार मीडिया में सुर्खियों में बना हुआ था। माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ ने गुजरात की साबरमती और यूपी की बरेली जेल से इस हत्यकांड की साजिश रची थी।
ये भी देखें
Atique Murder: अतीक-अशरफ हत्या का मामला पहुंचा SC,की यह मांग