24 C
Mumbai
Tuesday, November 26, 2024
होमक्राईमनामायोगी की राह पर हरियाणा सरकार: गैंगस्टर की इमारत पर चला बुलडोजर  

योगी की राह पर हरियाणा सरकार: गैंगस्टर की इमारत पर चला बुलडोजर  

कुख्यात गैंगस्टर सूबे गुर्जर ने  कृषि भूमि पर बनाई थी तीन मंजिला इमारत 

Google News Follow

Related

चल निकला है योगी बाबा बुलडोजर,अपराधियों पर नकेल कसने के लिए अब लगभग सभी बीजेपी शासित  सरकारें इस पैटर्न को अपना रही हैं। जो कारगर भी साबित हो रहा है। योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में अपराधियों और माफिया द्वारा अवैध कब्जों वाली जमीनों को छोड़ने के लिए बुलडोजर उपयोग किया है। अब हरियाणा की मनोहर खट्टर सरकार ने इसी राह पर चल दी है।

जी हां,अब हरियाणा सरकार ने भी एक गैंगस्टर के आवास पर बुलडोजर चला दिया। शुक्रवार को  गुरुग्राम के बाढ़ गुर्जर गांव में कुख्यात गैंगेस्टर सूबे गुर्जर द्वारा अवैध रूप से बनाई गई तीन मंजिला इमारत को गिरा दिया गया। बताया जाता है कि यह कृषि योग्य भूमि थी जिस पर गैंगेस्टर ने अपनी कोठी बनाई थी। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किये गए थे।

इस इमारत को गिराने के लिए गुरुवार से ही मानेसर नगर निगम का अमला डेरा डाले हुए था। लेकिन गुरुवार को दो जेसीबी के जरिये इस कोठी की दीवार गिराई भी गई थी, लेकिन इसी समय जोरदार बारिश होने की वजह से यह कार्रवाई रोक दी गई थी। कुछ समय तक निगम का अमला बारिश रुकने का इंतजार भी किया लेकिन बारिश नहीं रुकने पर अधिकारी वापस लौट गए थे।
मानेसर नगर निगम के  डीटीपी संजय कुमार ने बताया कि गैंगस्टर सूबे गुर्जर दबंगई के कारण उसने गांव की तीन हजार गज कृषि भूमि को कब्ज़ा कर उस पर तीन मंजिला इमारत खड़ी कर ली थी। किसी तरह की कोई अनुमति नहीं ली थी। उनके अनुसर यह सम्पत्ति अवैध है इस लिए इस पर कार्रवाई की गई। इसके बारे में गुर्जर को नोटिस भी दिया गया था। सूबे गुर्जर पर 42 मामले दर्ज हैं। इस पर पांच लाख का इनाम भी घोषित किया गया था। कड़ी मशकक्त के बाद उसे एटीएस ने गिरफ्तार किया था। वह वर्तमान में भोंडसी जेल में बंद है।
ये भी पढ़ें 

सुप्रीम कोर्ट ने हेटस्पीच मामले में एंकर नविका कुमार को दी बड़ी राहत

ईरानी राष्ट्रपति ने महिला पत्रकार के हिजाब नहीं पहनने पर रद्द किया इंटरव्यू

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,292फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
198,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें