AAP की पार्षद गीता रावत को CBI ने रिश्वत लेने के मामले में किया गिरफ्तार  

AAP की पार्षद गीता रावत को CBI ने रिश्वत लेने के मामले में किया गिरफ्तार  

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के दिल्ली के एक नगर पार्षद सहित एक अन्य आरोपी को रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया। आप के टिकट पर पूर्वी दिल्ली नगर परिषद से नगर पार्षद चुनी गई गीता रावत सहित अन्य आरोपी बिलाल को कोर्ट में पेश किया जाएगा। सीबीआई को शिकायत मिली थी कि पूर्वी दिल्ली के वार्ड-10 की नगर पार्षद गीता रावत ने शिकायतकर्ता से घर की छत को बिछाने में कोई बाधा न आये इसलिए उससे 20 हजार की रिश्वत मांगी थी।

शिकायतकर्ता को जब गीता रावत ने रिश्वत देने के लिए कहा तो उसने इस संबंध में सीबीआई से संपर्क किया और इसकी पूरी जानकारी दी। इस मामले में मामला दर्ज कर सीबीआई ने आगे की कार्रवाई शुरू की।जिसके बाद सीबीआई की टीम ने जाल बिछाया गया। इसके बाद शिकायतकर्ता ने गीता रावत द्वारा बताये गए आदमी बिलाल को 20,000 रुपये की रिश्वत दी  उसी दौरान सीबीआई के अधिकारियों उसे दबोच लिया।
मालूम हो कि शिकायत कर्ता ने सीबीआई को बताया था कि गीता रावत कोई भी रिश्वत सीधे नहीं लेती हैं। वह किसी और को  के माध्यम से रिश्वत लेती है। इस केस में भी गीता रावत ने ऐसा ही किया था उसने एक मूंगफली बेचने वाले को ये पैसा लेने के लिए तैयार किया था जो उनके कार्यालय के सामाने मूंगफली रेहड़ी लगता है। इसके बाद सीबीआई ने अपने प्लान के अनुसार कार्रवाई की, और बिचौलिया और  गीता रावत को गिरफ्तार किया।
ये भी पढ़ें 

 

दाऊद इब्राहिम के निशाने पर नेता और उद्योगपति, बनाया सीक्रेट प्लान 

…तो दिखाओ कुरान में कहां लिखा है हिजाब जरूरी ?

Exit mobile version