देशव्यापी साइबर ठगी पर सीबीआई का बड़ा शिकंजा: ‘ऑपरेशन चक्र-वी’ के तहत कई राज्यों में छापेमारी

 एक आरोपी गिरफ्तार

देशव्यापी साइबर ठगी पर सीबीआई का बड़ा शिकंजा: ‘ऑपरेशन चक्र-वी’ के तहत कई राज्यों में छापेमारी

cbi-cracks-down-on-cyber-fraud-under-operation-chakrav

देशभर में साइबर आधारित वित्तीय अपराधों पर शिकंजा कसते हुए केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने ‘ऑपरेशन चक्र-वी’ के तहत एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस अभियान के तहत दिल्ली, हिसार, लखनऊ, मुंबई, पुणे और नासिक समेत कुल 10 ठिकानों पर छापेमारी की गई। यह छापेमारी एक संगठित साइबर निवेश धोखाधड़ी के मामले में की गई है।

इस दौरान महाराष्ट्र के कल्याण से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जो इस धोखाधड़ी रैकेट में सक्रिय भूमिका निभा रहा था। आरोपी साइबर अपराधियों को पहले से सक्रिय सिम कार्ड और ‘म्यूल’ बैंक खातों की आपूर्ति करता था, जिनका उपयोग अवैध लेन-देन में किया जा रहा था। सीबीआई अधिकारियों ने उसके पास से बड़ी मात्रा में डिजिटल डिवाइस, दस्तावेज और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है, जो इस धोखाधड़ी को अंजाम देने में इस्तेमाल हुए थे।

CBI ने बताया कि यह धोखाधड़ी फर्जी मोबाइल ऐप्स और व्हाट्सऐप ग्रुप्स के जरिए की गई, जिनमें नामी कंपनियों के सस्ते शेयर दिलवाने का झांसा देकर भोले-भाले निवेशकों को फंसाया गया। एक बार जब निवेशक पैसे जमा कर देते, तो अपराधी उनका पैसा गबन कर फरार हो जाते। इस सुनियोजित योजना से लाखों-करोड़ों की ठगी की गई है।

CBI ने कहा कि ‘ऑपरेशन चक्र-वी’ का उद्देश्य केवल धोखेबाजों को पकड़ना नहीं, बल्कि उनके पूरे नेटवर्क और सप्लाई चेन को ध्वस्त करना है। एजेंसी का कहना है कि इस ऑपरेशन से यह स्पष्ट हो गया है कि हम साइबर अपराधियों और उनके सहयोगी ढांचे को खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।

जांच एजेंसी के मुताबिक, यह कार्रवाई सिर्फ शुरुआत है और जांच अभी भी जारी है। कई और संदिग्धों की पहचान की जा रही है, और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां संभव हैं।

भारत में साइबर ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। हरियाणा, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों को इस अपराध का गढ़ माना जा रहा है। हाल ही में हरियाणा में 7 करोड़ रुपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया था, जिसमें बिहार के गोपालगंज से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था।

विशेषज्ञों का कहना है कि शिक्षित और तकनीकी रूप से जागरूक लोग भी इस जाल में फंस रहे हैं। अपराधी नए-नए हथकंडों के जरिए आम लोगों को ठगने का तरीका बदलते रहते हैं।

यह भी पढ़ें:

अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को राहत देने आया LIC, जल्द भुगतान का दिया भरोसा!

बाप रे! शनि शिंगणापुर मंदिर में काम करते थे 114 मुस्लिम कर्मचारी!

“विजयभाई के बिना कल्पना से परे है जीवन”, पीएम मोदी ने जताया गहरा दुख!

Exit mobile version