चंद्रपुर में फुटओवर ब्रिज का एक हिस्सा गिरने की सनसनीखेज घटना प्रकाश में आयी है| इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है|हादसा बल्लारशाह रेलवे स्टेशन पर हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार चंद्रपुर जिले के बल्लारशाह रेलवे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज का एक हिस्सा गिर गया| पुल की ऊंचाई करीब 60 फीट बताई जा रही है। हादसे के वक्त काफी लोग मौजूद थे। जिससे ये लोग 60 फीट की ऊंचाई से रेलवे ट्रैक पर गिर गए। राहत और बचाव कार्य जारी है।
जानकारी के अनुसार इस हादसे में 20 लोग घायल हो गए, जिनमें से 8 की हालत गंभीर बनी हुई है| मौके पर युद्ध स्तर पर बचाव व राहत कार्य जारी है|
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, घटना बल्लारशाह स्टेशन पर हुई जब कई यात्री काजीपेठ-पुणे एक्सप्रेस में सवार होने के लिए प्लेटफॉर्म नंबर एक से प्लेटफॉर्म नंबर चार की ओर जा रहे थे| अचानक पुल के बीच में स्लैब का हिस्सा गिर गया, जिससे यात्री सीधे नीचे ट्रैक पर गिर गए।
यह भी पढ़ें-
BHU प्रोफ़ेसर का दावा: आज जहां ज्ञानवापी मस्जिद हैं वहां विश्वनाथ मंदिर था