अवैध खनन के मामले में घिरे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है। बताया जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय को पंकज मिश्रा के घर से मुख्यमंत्री बैंक पासबुक, हस्ताक्षर और बिना हस्ताक्षर के चेकबुक भी मिली है। बता दें कि पंकज मिश्रा झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हैं। यह पासबुक और अन्य दस्तावेज छापेमारी के दौरान बरामद किये गए। जबकि प्रवर्तन निदेशालय का कहना है कि अवैध खनन मामले में पंकज मिश्रा मुख्य आरोपी हैं।
गौरतलब है कि पंकज मिश्रा को धन शोधन के मामले में 19 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। पंकज मिश्रा फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। हालांकि पंकज मिश्रा के अलावा भी उनके दो सहयोगी बच्चू यादव और प्रेम प्रकाश को अगस्त में गिरफ्तार किया गया था।
तीनों आरोपियों पर झारखंड के साहिबगंज जिले में एफआईआर दर्ज होने के बाद जांच शुरू की गई थी। वहीं मुख्यमंत्री सोरेन वर्तमान में खुद को खनन के पट्टे आवंटित करने के आरोप में लाभ के पद का सामना कर रहे हैं। इस मामले में अगस्त में चुनाव आयोग ने हेमंत सोरेन को अयोग्य घोषित करते हुए झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस को अपनी रिपोर्ट भी भेज दी है।
ये भी पढ़ें
नामीबिया से भारत लाये गए एक मादा चीता की गर्भवती होने की संभावना !