27 C
Mumbai
Friday, January 23, 2026
होमक्राईमनामापत्नी की दरांती से हत्या कर पति ने शव के साथ ली...

पत्नी की दरांती से हत्या कर पति ने शव के साथ ली सेल्फ़ी: “विश्वासघात की कीमत मौत है”

Google News Follow

Related

तमिलनाडु के कोयम्बटूर में रविवार (30 नवंबर)को एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जहां पति ने पत्नी की कथित अवैध संबंधों से जुड़ी आशंकाओं के चलते निर्ममता से हत्या कर दी। हैरान करने वाली बात यह रही कि हत्या के बाद आरोपी ने पत्नी के शव के साथ सेल्फ़ी लेकर व्हाट्सऐप स्टेटस पर पोस्ट कर दिया, जिस पर लिखा था,“विश्वासघात की कीमत मौत है।” पुलिस ने आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार, महिला की पहचान श्रीप्रिया (30 नवंबर) और आरोपी की पहचान बालासुब्रमण्यम (34) के रूप में हुई है, जो तिरुनेलवेली जिले के थरूवई क्षेत्र का रहने वाला और पेशे से निर्माण मजदूर है। करीब दस वर्ष पूर्व दोनों ने प्रेम विवाह किया था और उनके दो बच्चे हैं एक बेटा और डेढ़ साल की बेटी।

परिवारिक जीवन सामान्य चल रहा था, लेकिन कुछ महीनों पहले श्रीप्रिया और आरोपी के एक रिश्तेदार के बीच बढ़ती नज़दीकियों को लेकर दंपति के बीच विवाद बढ़ने लगा। आरोप है कि यह नजदीकियां आगे चलकर अफेयर में बदल गईं, जिसके चलते पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते थे।

स्थिति बिगड़ने पर श्रीप्रिया बच्चों के साथ कोयम्बटूर स्थित अपने मायके आ गईं। लेकिन जब परिजनों ने भी इस रिश्ते पर आपत्ति जताई तो वह बच्चों को माता-पिता के पास छोड़कर गांधीनगर स्थित एक महिला हॉस्टल में रहने लगीं और पास के एक टेक्सटाइल दुकान में नौकरी करने लगीं।

रविवार (30 नवंबर) तड़के, बालासुब्रमण्यम एक रिश्तेदार के साथ कोयम्बटूर पहुंचा। पुलिस के अनुसार, वह पत्नी को मनाकर वापस घर ले जाने आया था। हॉस्टल के रिसेप्शन पर श्रीप्रिया से मुलाकात हुई तो उसने साफ़ कह दिया कि वह अब उसके साथ नहीं लौटेगी। इसी बात पर दोनों के बीच तीखी बहस हुई।

ग़ुस्से में तिलमिलाए आरोपी ने अचानक अपनी कमर से छुपा कर रखा गया दरांती (sickle) निकाला और श्रीप्रिया पर लगातार वार किए। गर्दन पर गहरे घाव लगने से वह मौके पर ही गिर पड़ी और उसकी मौत हो गई। वारदात से हॉस्टल में अफरा-तफरी मच गई।

चौंकाने वाली बात यह रही कि हत्या के बाद आरोपी वहां से भागा नहीं। उसने अपनी पत्नी के शव के साथ एक सेल्फ़ी ली और व्हाट्सऐप स्टेटस पर पोस्ट किया, जिसमें उसने लिखा, “विश्वासघात की कीमत मौत है।” सूचना मिलते ही रत्नापुरी पुलिस मौके पर पहुँची, हथियार बरामद किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि घटना प्रेम और अविश्वास से जुड़े विवाद का परिणाम लगती है, हालांकि मामले की गहराई से जांच जारी है।

यह वारदात तमिलनाडु में वैवाहिक कलह और हिंसा के बढ़ते मामलों पर गंभीर सवाल खड़े करती है, जहां निजी तनाव अक्सर भयानक अपराधों की वजह बनते दिखाई दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

मुंबई: BMC ने लागू किया सबसे सख्त GRAP-4; कई इलाकों में निर्माण कार्य ठप

यूक्रेन युद्ध पर ‘बड़ी डील’ के संकेत: ट्रंप बोले—“लोगों की जान बचानी है”

संकट से जूझ रहा पाकिस्तान, अफ़ग़ानिस्तान से व्यापार ठप होने से झेल रहा नुकसान

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,370फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
288,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें