पुणे में सीमा शुल्क बल ने विदेश निर्मित सिगरेट और इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट का जखीरा बरामद किया है। इसकी कीमत 51 लाख रुपये आंकी की गई है। बताया जा रहा है कि ये सिगरेट का जखीरा चीन, इंडोनेशिया, मलेशिया और संयुक्त अरब अमीरात लाई गई थीं। पुणे सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने कोथरुड, बानेर और सिंहगढ़ में सड़कों पर दुकानों और गोदामों पर छापा मारा और वहां ये सारा सामान पाया गया है। इसमें 51 लाख रुपये की विदेशी निर्मित सिगरेट का जखीरा मिला। इन सिगरेटों को अलग अलग देशों से लाया गया था।
इन सिगरेटों में एस लाइट्स, मैनचेस्टर, बीएंडएच, कैमल, डेविड ऑफ़, मोड़, 555, मार्लबोरो ,डनहिल जैसे ब्रांड शामिल है। वहीं, ई सिगरेट में थनोस , रल्फकार,यूटू , कैलीबर्न स्मोक , फूमो आदि शामिल है। बताया जा रहा है कि ये ई सिगरेट चीन से लाई गई हैं। ये सभी सिगरेट पुणे के बाजारों में खुलेआम बिक रहा है। लेकिन उत्पाद अवैध रूप से आयात किये गए हैं, इन उत्पादों के आयात में भारतीय आयात कानूनों का उल्लंघन किया गया है। इस मामले में एक अधिकारी ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच चल रही है और इसमें शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिये तलाश जारी है।
ये भी पढ़ें
Gyanvapi case: मुस्लिम पक्ष को बड़ा झटका, हाई कोर्ट ने याचिका की ख़ारिज
फिर छोटे पर्दे पर होगी ‘रामायाण की सीता’, इस शो से कर रही कमबैक
ठाकरे समूह के सांसद का दावा; बोले, ”कुछ ही दिनों में धमाका…!”