दिल्ली कोचिंग सेंटर दुर्घटना: छात्र ने हादसे से पहले कि थी शिकायत।

किशोर का दावा है की यह प्रशासन की जिम्मेदारी थी जिसमें उन्होंने लापरवाही बरती और यह दुर्घटना हुई है।

दिल्ली कोचिंग सेंटर दुर्घटना: छात्र ने हादसे से पहले कि थी शिकायत।

Delhi Coaching Center Accident: Student had complained even before the accident.

दिल्ली में ‘राउ कोचिंग सेंटर’ के नाम से बेसमेंट में चल रहे कोचिंग सेंटर में भारी बारिश के दौरान पानी भरने से छात्रों की मौत 3 छात्रों की दर्दनाक मृत्यु हुई, जिसके बाद दिल्ली में असंतोष का माहौल है। लोग दिल्ली नगर निगम और उनके अफसरों की कार्यपद्धति पर आलोचना कर रहें है ऐसे में दिल्ली में यूपीएससी तैयारी करने वाले एक छात्र ने बताया है की उसने इस दुर्घटना से पहले ही बेसमेंट में चलनेवाले ‘राउ कोचिंग सेंटर’ की उसने कंप्लेंट की थी।

दरसल दिल्ली में यूपीएससी के एस्पिरैंट किशोर कुशवाह ने इस ओल्ड राजेंद्र नगर में एक बेसमेंट में चल रहे इस कोचिंग सेंटर की दिल्ली नगर निगम में कंप्लेंट थी, जिसमे उसने साफ़ कहा था की राउ कोचिंग सेंटर का इस तरह बेसमेंट का उपयोग क्लास के लिए करना गलत है। साथ ही उसने 15 और 22 जुलाई को किशोर ने छात्रों की सुरक्षा के चलते नगर निगम में रिमाइंडर भी दिया है।

किशोर ने कहा है, की इस प्रकार बेसमेंट में क्लास चलाना, भीड़ इकट्ठी करना इसके लिए एनओसी नहीं मिलती है, इस संबंध में मैंने शिकायत भी की थी। अगर प्रशासन इसपर कुछ कदम उठता तो आज यह दुर्घटना न होती। मैंने 26 जून को कंप्लेंट की थी। साथ ही पब्लिक ग्रीवियन्स पोर्टल के माध्यम से केंद्र सरकार को, उसी के जरिए राज्य सरकार और नगर निगम को यह शिकयत की थी। साथ ही राजेंद्र नगर के बेसमेंट में चलनेवाली सभी अभ्यासिकाएं अवैध तरीके से चल रहीं है। इन अभ्यासिकाओं में आगजनी, अउ अन्य कारणों से सुरक्षा संबंध में कोई एनओसी नहीं मिलती है, साथ ही दुर्घटना के दौरान 3-4 फिट के जीनों से सैकड़ों बच्चे एकसाथ बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है।

किशोर का दावा है की यह प्रशासन की जिम्मेदारी थी जिसमें उन्होंने लापरवाही बरती और यह दुर्घटना हुई है। किशोर के शिकायत के दावा करने के बाद से सोशल मीडिया पर अवैध कोचिंग सेंटर्स और बेसमेंट में चलनेवाली गतिविधियों को लेकर मुद्दा गरमाया है। दिल्ली की मेयर शैली ओबरॉय ने इससे संबंधित अधिकारियों पर करवाई करने का आश्वासन दिया है।

यह भी पढ़ें:

दिल्ली कोचिंग सेंटर दुर्घटना: अब सभी अवैध तरीकों चल रहे कोचिंग सेंटर सील !

Exit mobile version