24 C
Mumbai
Thursday, December 25, 2025
होमक्राईमनामादिल्ली: 50 से ज्यादा स्कूलों को बम की धमकी, ई-मेल से फैली...

दिल्ली: 50 से ज्यादा स्कूलों को बम की धमकी, ई-मेल से फैली दहशत

तलाशी अभियान शुरू

Google News Follow

Related

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह 50 से ज्यादा स्कूलों को ई-मेल के जरिए बम की धमकी दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और संबंधित स्कूलों को खाली कराया गया। बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंचकर तलाशी अभियान में जुट गए। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, सुबह करीब 7:40 बजे एसकेवी मालवीय नगर और 7:42 बजे आंध्रा स्कूल, प्रसाद नगर को बम धमकी से जुड़े ई-मेल मिले। इसके तुरंत बाद पुलिस और फायर सर्विसेज को अलर्ट किया गया। दिल्ली फायर सर्विस (DFS) ने आशंका जताई है कि इस तरह के मेल और भी स्कूलों को भेजे गए हो सकते हैं, इसलिए व्यापक जांच शुरू की गई है।

गौरतलब है कि महज दो दिन पहले ही दिल्ली के 32 स्कूलों को इसी तरह के ई-मेल मिले थे, जिन्हें बाद में पुलिस ने फर्जी करार दिया। ताजा धमकी के बाद यह आशंका गहराती जा रही है कि किसी शरारती तत्व ने स्कूलों में डर और अफरा-तफरी फैलाने के लिए यह सिलसिला शुरू किया है।

धमकी की खबर मिलते ही अभिभावक परेशान होकर बच्चों की सुरक्षा को लेकर स्कूलों की ओर दौड़े। एक अभिभावक, जिनके बेटे की पढ़ाई मॉडर्न कॉन्वेंट स्कूल में होती है, ने कहा, “हमें स्कूल से सूचना मिली कि बम की धमकी का मेल आया है। स्टाफ ने आश्वासन दिया कि कुछ संदिग्ध नहीं मिला, फिर भी हम बच्चों को देखने तुरंत पहुंचे।”

उन्होंने आगे कहा, “ऐसे मामले अब बार-बार हो रहे हैं। कुछ अभिभावक इसे हल्के में लेने लगे हैं, लेकिन कई अब भी डरे हुए हैं। हमें सख्त कार्रवाई और स्थायी समाधान चाहिए क्योंकि इन धमकियों से बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है और हमारे काम पर भी असर पड़ता है।” पुलिस का कहना है कि ई-मेल के स्रोत का पता लगाने के लिए साइबर सेल जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में अब तक कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली है। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें।

लगातार मिल रही इन फर्जी धमकियों ने न केवल दिल्ली के स्कूलों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि अभिभावकों और बच्चों के बीच डर का माहौल भी गहरा कर दिया है।

यह भी पढ़ें:

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को ‘जन सुनवाई’ के दौरान थप्पड़ जड़ने वाला आरोपी गिरफ्तार!

मुंबई में बारिश का कहर: अगले 2 घंटे के लिए रेड अलर्ट

बीईएसटी चुनावों में शून्य ठाकरे गुट की करारी हार, चुनावों में खुला ही नहीं खाता !

लुधियाना में साइबर फ्रॉड गैंग का पर्दाफाश, 22 गिरफ्तार!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,577फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
285,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें