दिल्ली: एंटी नारकोटिक्स विभाग की कामयाबी, 8 करोड़ की ड्रग्स समेत बांग्लादेशी गिरफ्तार !

दिल्ली: एंटी नारकोटिक्स विभाग की कामयाबी, 8 करोड़ की ड्रग्स समेत बांग्लादेशी गिरफ्तार !

Delhi: Success of Anti Narcotics Department, Bangladeshi arrested with drugs worth Rs 8 crore!

दिल्ली पुलिस के एंटी नारकोटिक्स विभाग (दक्षिण-पूर्व) को हाल ही में कामयाबी मिली है। विभाग ने स्क़्वाड द्वारा चलाए अभियान में ड्रग्स की तस्करी करने वाले 2 को गिरफ्तार किया है। साथ ही इनसें 8 करोड़ क़ीमत के ड्रग्स बरामद किए है। पकडे गए आरोपियों के नाम नफीसा और हमीदुल बताया गया है।

दरअसल गणतंत्र दिवस और दिल्ली विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए, पुलिस को संगठित अपराधों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया था। इसी बीच में एंटी नारकोटिक्स स्क्वॉड की विशेष टीम का गठन किया गया। गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने जंगपुरा एक्सटेंशन में छापा मारा और मुख्य आरोपी हमिदुल को हिरासत में लिया। उसके ठिकाने की तलाशी के दौरान 75 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई। पूछताछ के दौरान हमिदुल बांग्लादेशी अवैध प्रवासी होने की जानकारी सामने आयी, साथी हमीदुल ने मौसी नसीमा का नाम उगला जो उसे ड्रग्स सप्लाई करती थी।

यह भी पढ़ें:

मध्य प्रदेश में वाकर हत्याकांड पुनरावृत्ती: शादीशुदा शख्स ने लिव-इन पार्टनर की हत्या की!

‘अकेले लड़ेंगे BMC के चुनाव’: संजय राऊत की घोषणा तो कांग्रेस नेता का पलटवार

‘पीपल बाय डब्ल्यूटीएफ’ में पीएम मोदी ने साक्षात्कार में की गोधरा कांड और अमेरिका वीजा पर टिप्पणी!

नसीमा की तलाश में साउथलाइट कॉलोनी स्थित उसके घर पर छापा मारा गया, जहां से 80 ग्राम हेरोइन मिली। वहीं नसीमा को सनलाइट कॉलोनी के एक होटल से गिरफ्तार किया गया, जहां से उसके पास 693 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। कुल मिलाकर दोनों आरोपियों के पास से 768.8 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

Exit mobile version