Mumbai:हॉटपॉट्स में छुपाकर नागपुर से ऑस्ट्रेलिया भेजा जा रहा ड्रग्स बरामद

Mumbai:हॉटपॉट्स में छुपाकर नागपुर से ऑस्ट्रेलिया भेजा जा रहा ड्रग्स बरामद

मुंबई। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी ने एक कोरियर कंपनी पर छापा मारकर 2 किलो स्यूडो एफिड्रिन नाम का ड्रग्स बरामद किया। यह ड्रग्स कोरियर द्वारा नागपुर आस्ट्रेलिया भेजने के लिए बुक किया गया था। इस बीच एनसीबी को इसकी सूचना मिल गई। गुप्त सूचना के आधार पर पार्सल मुंबई के अंधेरी इलाके से एक कुरियर कंपनी के ऑफिस से पकड़ा गया।
एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे ने बताया कि पार्सल भेजने वाले आरोपी की पहचान हो गई है। जल्द ही उसे नागपुर से गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पार्सल 29 अप्रैल को नागपुर से ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स स्थित टुंगाबी के लिए बुक किया गया था। बरामद ड्रग्स को खाने को गर्म रखने के लिए इस्तेमाल होने वाले हॉटपॉट्स के निचले हिस्से में छिपाकर रखा गया था।

मामले में एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। इस बात की भी जांच की जा रही है कि क्या इससे पहले भी इसी तरह स्यूडो एफिड्रिन ऑस्ट्रेलिया भेजी गई है। बता दें कि स्यूडोएफिड्रिन एक उत्तेजक है। सर्दी और एलर्जी की स्थिति में नाक खोलने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है लेकिन इससे एम्फेटामाइन और मेथमफेटामाइन जैसे नशीले पदार्थ बनाए जा सकते हैं।

Exit mobile version