द्वारका जिले में पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 हजार क्वार्टर शराब जब्त की और एक सप्लायर को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई द्वारका जिला पुलिस की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड (ATS) ने गुप्त सूचना और तकनीकी निगरानी के आधार पर की। पुलिस के अनुसार हरियाणा से दिल्ली लाई जा रही इस खेप को राजधानी में अवैध रूप से सप्लाई किया जाना था।
पुलिस ने बताया कि 12 अगस्त को नजफगढ़ इलाके में एक टाटा इंट्रा पिकअप वाहन के आने की सूचना मिली थी। जब टीम ने वाहन को रोकने का प्रयास किया तो चालक ने तेज रफ्तार से भागने की कोशिश की, लेकिन सतर्क पुलिसकर्मियों ने तुरंत उसे घेरकर काबू में कर लिया। तलाशी लेने पर वाहन से 100 कार्टन, यानी लगभग 900 लीटर शराब बरामद हुई। इसके बाद सप्लायर की पहचान हरियाणा के बहादुरगढ़ निवासी गुड्डू कुमार दास (22) के रूप में हुई, जिसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने वाहन को भी जब्त कर लिया है।
इस मामले में थाना नजफगढ़ में एफआईआर संख्या 253/25 दर्ज की गई है। मामला दिल्ली आबकारी अधिनियम की धारा 33/38/58(डी) के तहत दर्ज हुआ है। जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी पहले भी इसी अधिनियम के दो मामलों में संलिप्त रह चुका है।
कार्रवाई द्वारका जिले के डीसीपी अंकित सिंह के निर्देशन में और एसीपी रामअवतार की निगरानी में की गई। पूरी टीम का नेतृत्व एएटीएस प्रभारी इंस्पेक्टर मनीष यादव ने किया, जिनके साथ एएसआई विजय सिंह, हेड कॉन्स्टेबल राजेश कुमार, इंदर सिंह, मनीष, राजेश, संदीप और जगत शामिल थे।
पुलिस का कहना है कि इस तरह की बड़ी जब्ती अंतरराज्यीय शराब तस्करी सिंडिकेट्स के लिए करारा झटका है। इससे उनके नेटवर्क को ध्वस्त करने में मदद मिलेगी। पुलिस अधिकारियों ने साफ किया कि यह कार्रवाई संगठित अपराध को जड़ से खत्म करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है। पुलिस का मानना है कि उसकी निशानदेही पर और भी तस्करों और सप्लाई चेन से जुड़े अन्य लोगों तक पहुंचा जा सकता है।
यह भी पढ़ें:
हजारीबाग में नक्सली हमला: मजदूरों को दी धमकियां !
बिहार में SIR प्रक्रिया अंतिम चरण में: अब तक 98.2% मतदाताओं ने जमा किए दस्तावेज!
अनिल अंबानी और रिलायंस कम्युनिकेशन का लोन अकाउंट ‘फ्रॉड’ घोषित!
चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट से संन्यास लिया, बोले—‘भारतीय जर्सी पहनना मेरे लिए गर्व की बात’



