शिवसेना नेता संजय राऊत के करीबी प्रवीण राऊत पर पत्रा चाल जमीन घोटाला मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया है। ईडी के अनुसार1 हजार 34 करोड़ रूपये का घोटाला करने का आरोप है। प्रवीण राऊत शिवसेना सांसद संजय राऊत के काफी नजदीकी माने जाते हैं। क्योंकि प्रवीण राऊत की पत्नी के बैंक खाते में संजय राऊत की ओर से 50 लाख रूपये ट्रांसफर किया गया।
इसके बाद से ईडी द्वारा उन्हें समन भेजा गया। इस पूरे मामले में ईडी को ठोस सबूत मिले हैं। उक्त प्रकरण में ईडी कई सवालों का जबाब ढूढ़ने का कार्य शुरू किया है।ईडी के अनुसार पत्राचाल जमीन घोटाले में रियल इस्टेट कंपनी (एचडीआईएल) द्वारा 1 हजार 34 करोड़ रूपये का घोटाला होने का मामला प्रकाश में आया है| इस मामले की ईडी जांच कर रही है|
बता दें शिवसेना सांसद संजय राउत का हाल ही वाइन पर दिया गया बयान चर्चा में है। उन्होंने कहा था कि वाइन और शराब में काफी अंतर है। उन्होंने कहा था कि बीजेपी केवल विरोध करना जानती है, जबकि महाराष्ट्र सरकार किसानों की आमदनी दोगुना करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा था कि वाइन की बिक्री बढ़ने से किसानों को फायदा होगा।
ये भी पढ़ें
मंत्री को फंसाने के लिए मॉडल को कर रहे थे ब्लैकमेल, पहुंचे सलाखों के पीछे