चर्चित छांगुर बाबा उर्फ जमालुद्दीन धर्मांतरण केस में अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) की भी एंट्री हो चुकी है। ईडी ने प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ECIR) दर्ज करते हुए इस केस की जांच शुरू कर दी है। अब ईडी इस केस से जुड़े आरोपियों से पूछताछ करेगी और पूरे धन शोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) के नेटवर्क की पड़ताल करेगी।
धर्मांतरण से जुड़े इस हाई-प्रोफाइल केस में अब विदेशी फंडिंग, मनी ट्रेल और प्रॉपर्टी निवेश की जांच होगी। ईडी की लखनऊ यूनिट जल्द ही इस मामले से जुड़े मुख्य आरोपी छांगुर बाबा और उसके करीबी सहयोगियों से पूछताछ शुरू करेगी।
जानकारी के अनुसार, छांगुर बाबा को लगभग ₹100 करोड़ की फंडिंग मिली थी, जिसका इस्तेमाल धर्मांतरण के लिए किया गया। यही नहीं, जांच एजेंसियों को यह भी शक है कि इन पैसों के पीछे अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क सक्रिय है, जो भारत में सांस्कृतिक और धार्मिक अस्थिरता फैलाने की कोशिश कर रहा है।
धर्मांतरण गतिविधियों में लिप्त पाए जाने के बाद छांगुर बाबा के निवास पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया था। यह वही स्थान था जहां लड़कियों को लाकर धर्मांतरण की प्रक्रिया करवाई जाती थी। बुलडोजर कार्रवाई से पहले प्रशासन ने नोटिस जारी किया था। बाबा के आलीशान ठिकाने में 18 कमरे, आयातित फर्नीचर, विदेशी नस्ल के कुत्ते, घोड़ों के लिए अस्तबल, और सोलर पावर हाउस जैसी सुविधाएं पाई गईं। 15 फीट ऊंची दीवारों से घिरे इस परिसर में बिना अनुमति किसी को भी प्रवेश नहीं करने दिया जाता था।
उत्तर प्रदेश पुलिस के अनुसार, छांगुर बाबा ने यूपी से लेकर पुणे तक कई आलीशान कोठियों में निवेश किया था। पुलिस का दावा है कि उसे धर्मांतरण के जरिए ₹100 करोड़ से ज्यादा की फंडिंग मिली, जिसके स्रोत अब ईडी जांच के दायरे में हैं।
ईडी ने इस मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस से सभी दस्तावेज और केस फाइलें हासिल कर ली हैं। अब जांच एजेंसी यह पता लगाएगी कि फंडिंग किन देशों या संगठनों से आई, और इन पैसों को किन गतिविधियों में खर्च किया गया। बाबा के खिलाफ धर्मांतरण, धोखाधड़ी, अवैध फंडिंग और राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने जैसे गंभीर आरोप हैं। ईडी की जांच से अब इस पूरे नेटवर्क का सच सामने आने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें:
हत्या के आरोप के बीच जमानत पर बाहर आए सुशील कुमार ने रेलवे में फिर से शुरू की ड्यूटी!
ब्राजील ने प्रधानमंत्री मोदी को दिया सर्वोच्च सम्मान, द्विपक्षीय संबंधों में नया अध्याय शुरू
मुंबई में नकली IPS बनकर ठगी करने वाला शातिर जालसाज गिरफ्तार!
आयात-निर्यात घोटाले की आरोपी मोनिका कपूर अमेरिका से कि गई प्रत्यर्पित!



