राणा अयूब की बढ़ेंगी मुश्किलें, ईडी ने दर्ज कराई शिकायत

राणा पर अवैध तरीके से जुटाए गई रकम में 50 लाख रूपये अपने नए बैंक खाते में डालने का है आरोप    

राणा अयूब की बढ़ेंगी मुश्किलें, ईडी ने  दर्ज कराई शिकायत

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दावे से पत्रकार राणा अयूब की मुश्किलें बढ़ सकती है। अब ईडी ने राणा अयूब के खिलाफ विशेष अदालत में केस दर्ज कराया है। अपनी शिकायत में ईडी ने कहा है कि राणा अयूब ने अवैध तरीके से लोगों से फंड जुटाए हैं। यह रकम ऑनलाइन क्राउड फंडिंग के जरिये गए हैं। ketto के माध्यम एकत्रित किये गए है। ईडी ने बताया कि राणा ने अवैध तरीके से जुटाए गई रकम में 50 लाख रूपये अपने नए बैंक खाते में रखे थे , जबकि 29 लाख रूपये उन्होंने राहत कार्य में खर्च किया था।

ईडी ने बताया कि ऑनलाइन से जो फंड आये वे राणा के पिता और उसकी बहन के बैंक खाते में आये। इसके बाद उन्होंने रकम दो अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया था। बता दें कि राणा पर आरोप है कि उन्होंने कोरोना काल में लोगों की मदद के लिए ऑनलाइन फंड इकठ्ठा किया था।  जिसका उपयोग उन्होंने अपने निजी कार्य में किया था। उन पर आरोप है कि सेवा कार्य के नाम पर उगाहे गए फंड का उपयोग सही तरीके से नहीं किया किया। जिसके बाद ईडी ने राणा के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

ईडी का आरोप है कि राणा ने जो पचास लाख रूपये अपने बैंक खाते में डाले  उसका उन्होंने अपने नाम पर एफडी कराई है। कहा जा रहा है कि अब  ईडी इस मामले में यह जांच करेगी ये रकम किन किन स्रोतों से आये।

ये भी पढ़ें 

हिजाब समर्थन में सपा सांसद शफीकुर्रहमान के बिगड़े बोल

उद्धव ठाकरे समूह ​ने​​ चुनाव आयोग ​पर लगाये गंभीर आरोप !

Exit mobile version