इंजीनियर को मिला ‘सर तन से जुदा की धमकी’ 

इंजीनियर और उसका परिवार बुरी तरह से दहशत में  

इंजीनियर को मिला ‘सर तन से जुदा की धमकी’ 

जबरन धर्म परिवर्तन का विवाद लगातार बढ़ते ही जा रहा है। ऐसी ही एक घटना घटी है राजस्थान में जहां एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर विजय अग्रवाल को मुसलमान बनने की धमकी दी गई है। यह धमकी एक खत के जरिए दी गई है। धमकी देने वाले ने कहा है कि अगर उन्होंने धर्म परिवर्तन नहीं किया तो सिर तन से जुदा कर दिया जाएगा। भीलवाड़ा के सॉफ्टवेयर इंजीनियर विजय अग्रवाल को यह खत उनके घर के बरामदे में पड़ा मिला था। इस धमकी के बाद इंजीनियर और उनका परिवार डरा हुआ है। हालांकि धमकी भरा खत मिलने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है। इंजीनियर विजय अग्रवाल पुणे स्थित एक बैंक में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। हाल ही में उनके पिता पूरणचंद की तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद विजय अपने पिता को देखने के लिए अपने घर आए थे। 

एक सितंबर की दोपहर विजय को उनके घर के बालकनी में जो खत मिला है। उसमें लिखा था कि, तुम्हारी शादी को 3 साल होने वाले हैं। यदि तुम मुसलमान बन जाओगे तो हम 5 लाख रुपए देंगे। उसमें विजय और उनके बच्चों को धर्म बदलवाने के लिए लिखा हुआ है। खत लिखनेवाले ने आगे कहा तुम सॉफ्टवेयर डेवलपर हो और इंडियन बैंकिंग भी जानते हो इसलिए हमें तुम्हारी जरूरत है। हमने तुमसे संपर्क करने की कोशिश भी की। अभी यूपी से तुम्हारे नम्बर पर कॉल भी आया होगा। तुम मिल जाओ वरना सिर कलम करना हमें आता है। खत में यह भी लिखा है कि हिंदुओं का नरसंहार होने वाला है। उत्तर में अमेरिका ने अपनी सेना लगा दी और दक्षिण में लगा दी है। चीन और अमेरिका दोनों मिलकर हिंदुस्तान में नरसंहार करेंगे।’ 

पुलिस ने पत्र की लिखावट की एफएसएल (फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला) टीम और तकनीकी सहायता से पीड़ित के घर के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है। पुलिस ने यूपी के मऊ जिले के पीयूष गुप्ता नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। जिसे भीलवाड़ा लाकर उससे पूछताछ की जाएगी।। मामले की गंभीरता को देखते हुए इंजीनियर को सुरक्षा मुहैया कराई गई है। पुलिस इस मामले की अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है। हालांकि उदयपुर में हुए तालिबानी हत्याकांड के बाद राजस्थान में अब तक करीब 50 से ज्यादा लोगों को इसी तरह की धमकियां मिल चुकी है। 

ये भी देखें 

एशिया कप 2022- दूसरी बार भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 का मुकाबला

Exit mobile version