मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडे और परबीर सिंह से सीबीआई ने दिल्ली में पांच से छह घंटे तक पूछताछ की। यह जांच पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख से जुड़े 100 करोड़ रुपये की वसूली के मामले में की गई थी| यह जांच सोमवार, 18 जुलाई को की गयी, जिसमें सीबीआई ने पद के दुरूपयोग और भ्रष्टाचार में सहयोग देने को दोनों ही पुलिस कमिश्नरों से की गयी|
आरोप है कि संजय पांडे ने परमबीर सिंह पर उस समय दबाव बनाया था जब वह तत्कालीन पुलिस आयुक्त थे। इससे पहले भी ईडी ने संजय पांडे से आठ घंटे तक पूछताछ की थी| पूछताछ में पांडे के परिवार की कंपनी आईसेक सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड में कुल 18 करोड़ रुपये के विभिन्न लेनदेन के बारे में थी।
गौरतलब है की एनसीपी नेता व पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पर मुंबई के पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह और पुलिस इंस्पेक्टर सचिन वाज़े ने उनसे 100 करोड़ की रंगदारी वसूलने का आरोप लगाया था| मामला कोर्ट में जाने के बाद कोर्ट ने केस दर्ज कर सीबीआई जांच के आदेश दिए।
सीबीआई द्वारा मामला दर्ज करने के बाद ईडी ने भी इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी थी| अनिल देशमुख पर भ्रष्टाचार और बेनामी संपत्ति इकट्ठा करने के लिए अपने पद का दुरुपयोग करने का आरोप भी लगाया गया है।
उत्तर प्रदेश लु लु मॉल विवाद: 4 लोग गिरफ्तार, सीएम योगी ने दिखाई सख्ती