पैसा दोगुना करने के नाम पर कर्णबधिरों से ठगी

पैसा दोगुना करने के नाम पर कर्णबधिरों से ठगी

एक सामाजिक संस्था के नाम पर कुछ कर्णबधिर लोगों को बहला फुसलाकर ज्यादा पैसे देने का प्रलोभन देकर धोखाधड़ी किये जाने का मामला सामने आया है। कर्णबधिर लोगों से 45 दिन में दोगुना भुगतान करने का लालच देकर उनसे करोड़ों रुपये ठग लिए गए हैं। बताया जा रहा है कि साढ़े तीन सौ लोगों से सात करोड़ रुपये ऐंठ लिए गए हैं। यह घटना तीन साल से 2018 से 2021  के बीच में हुई है।

 

धोखाधड़ी के इन मामलों में तीन लोगों का एक गिरोह सक्रिय है। तीनों का कहना है कि वे बधिरों के लिए एक सामाजिक संगठन चलाते हैं। इसके बाद वे कुछ दस्तावेज दिखाते और एक जमा योजना की रिपोर्ट के बारे में बताते हैं। जिसमें कहा जाता है कि जमाकर्ता का पैसा 45 दिनों में दोगुना हो जाएगा। लेकिन,कर्णबधिरों द्वारा उनके बताये अनुसार जब पैसा इन्वेस्ट करते हैं तो उन्हें भुगतान के नाम पर कुछ नहीं मिलता है।

बताया जा रहा है कि जब कर्णबधिर लोग अपने पैसे के बारे में पूछताछ करते हैं तो उनके साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी दी जाती है। कहा जा रहा है कि इस तरह की धोखाधड़ी देश भर के विभिन्न राज्यों में की गई है। जिसमें महाराष्ट्र, गुजरात, कोलकाता, केरल, पंजाब जैसे राज्य शामिल हैं। इस संबंध में अंधेरी, डोंबिवली पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज कराई गई है।
 
ये भी पढ़ें 

विदेशों में भी चकमा दे चुका है सुरेश पुजारी, अब ATS की हिरासत में

पुलिस ने की कार्रवाई, गुप्त तहखाने में मिली 17 बार गर्ल्स 

Exit mobile version