पकड़ा गया अभिनेताओं का अपहरण करने वाला गिरोह, राडार पर था बॉलीवुड का जानामाना विलन

पकड़ा गया अभिनेताओं का अपहरण करने वाला गिरोह, राडार पर था बॉलीवुड का जानामाना विलन

Gang involved in kidnapping actors arrested, senior Bollywood actor was on the radar

कॉमेडियन सुनील पाल और बॉलीवुड अभिनेता मुश्ताक खान दोनों भी कुछ दिनों से किडनैपिंग को लेकर सुर्खियों में छाए है। किडनैपर्स ने इवेंट के नाम पर बुलाकर उनसे लाखों की उगाही करने के बाद सनसनी मची थी। हालांकि, अब उन किडनैपर्स को पुलिस ने बिजनौर से पकड़ लिया है। उनकी पूछताछ में एक बड़े बॉलीवुड अभिनेता राडार पर होने का  हैरानकुन खुलासा हुआ है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस ने इवेंट के नाम पर कलाकारों को बुलाकर अपहरण करने वाले गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है लेकिन, अभी भी गैंग के दो सदस्य और मुख्य आरोपी लवी पाल पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।  पुलिस ने जल्द ही लवी की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। सुनील पाल का अपहरण 3 दिसंबर को हुआ था। उनसे किडनैपर्स ने 20 लाख की मांग की थी, लेकिन उन्होंने किसी तरह 8-10 लाख में देकर अपनी जान बचाई थी।

इस अपहरण करने वाली गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनमें सार्थक चौधरी, सबीउद्दीन, अजीम और शशांक शामिल हैं। पूछताछ में ये भी सामने आया कि किडनैपर्स के रडार पर शक्ति कपूर और बाकी कलाकारों के नाम भी शामिल है।

यह भी पढ़ें:

Maharashtra: कैबिनेट विस्तार , नागपुर में शपथ ग्रहण; नाम तो गुलदस्ते में ही हैं!

आत्महत्या मामले में अतुल सुभाष की पत्नी, मां और भाई गिरफ्तार​!

जम्मू-कश्मीर: SC ने निर्देश दिया था राज्य दर्जा बहाल का! – सीएम उमर अब्दुल्ला

बता दें की, 20 नवंबर को अभिनेता मुश्ताक खान का दिल्ली मेरठ हाईवे से अपहरण हुआ था। वे मेरठ एक इवेंट में शामिल होने जा रहे थे, तभी किडनैपर्स ने उन्हें कैब से अगवा कर लिया। अपहरण के बाद, आरोपियों ने उनके मोबाइल से यूपीआई के जरिए पैसे निकालने की कोशिश की थी। हालांकि वो 2 लाख रुपए अपहरणकर्ताओं को देकर इससे बच निकले। इस मामले की शिकायत इवेंट मैनेजर शिवम् यादव ने 9 दिसंबर को बिजनौर थाने में दर्ज कराई थी।

आरोपियों ने मुश्ताक के मोबाइल से 2 लाख रुपये से ज्यादा की रकम निकाली, जिससे की मुजफ्फरनगर और जानसठ में शॉपिंग की। पुलिस ने इनकी पहचान सीसीटीवी फुटेज से की और उन्हें गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनसे 1 लाख 4 हजार रुपये भी बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार, इस गैंग का मुख्य आरोपी लवी पाल और दो लोग फरार हैं।

Exit mobile version