गाजियाबाद बुजुर्ग मारपीट: सपा नेता उमेद के 17 सहयोगियों की तलाश तेज

गाजियाबाद बुजुर्ग मारपीट: सपा नेता उमेद के 17 सहयोगियों की तलाश तेज

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बुजुर्ग के साथ हुए मारपीट को लेकर भ्रामक फेसबुक लाइव करने वाले आरोपी सपा नेता उमेद पहलवान के सहयोगियों की पुलिस ने तलाश तेज कर दी है। सहयोगियों को पकड़ने के लिए जगह -जगह दबिश दे रही है। इन आरोपियों में एक पार्षद का भी नाम सामने आ रहा है।

पुलिस ने फिलहाल ऐसे 17 सहयोगियों की लिस्ट बनाई है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, फेसबुक लाइव करने से पूर्व ही उमेद पहलवान और उसके सहयोगियों को पूरे घटनाक्रम की जानकारी थी। इसके बावजूद इन लोगों ने फेसबुक लाइव कर ना केवल मामले को सनसनीखेज बनाया, बल्कि लोगों की भावनाओं को भड़काने की कोशिश की। वहीं मुकदमा दर्ज होने के बाद जब पुलिस उमेद पहलवान की तलाश कर रही थी तो इन्हीं सहयोगियों ने उसकी फरारी के दौरान विभिन्न स्थानों पर उसे शरण दी और मोबाइल फोन, वाई-फाई के लिए हॉटस्पॉट व अन्य उपकरण मुहैया कराए। इन आरोपियों में साहिबाबाद क्षेत्र के एक पार्षद का भी नाम सामने आया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक उमेद के सहयोगियों की लिस्ट में शामिल सभी 17 संदिग्ध फिलहाल अंडरग्राउंड हैं। इनमें कुछ संदिग्ध अनूपशहर बुलंद शहर के हैं तो कुछ लोनी और कुछ दिल्ली के रहने वाले हैं। इन सभी आरोपियों को पुलिस लगतार ट्रैस करने का प्रयास कर रही है, लेकिन अभी तक इनका कोई सुराग नहीं मिला है।

Exit mobile version