29 C
Mumbai
Friday, December 5, 2025
होमक्राईमनामागुजरात ATS की बैंगलुरु में रेड, अल-कायदा 'की' मास्टरमाइंड गिरफ्तार !

गुजरात ATS की बैंगलुरु में रेड, अल-कायदा ‘की’ मास्टरमाइंड गिरफ्तार !

शमा परवीन से पूछताछ के दौरान कई संवेदनशील जानकारियां मिलने की संभावना

Google News Follow

Related

गुजरात एंटी-टेररिज़्म स्क्वॉड (ATS) ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए आतंकी संगठन अल-कायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) से जुड़े एक मॉड्यूल की सरगना शमा परवीन (30) को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है। जांच एजेंसियों का दावा है कि परवीन पूरे मॉड्यूल को कर्नाटक से ऑपरेट कर रही थी और वह इस मॉड्यूल की मुख्य साजिशकर्ता थी।

गुजरात ATS ने यह कार्रवाई बीते सप्ताह देश के अलग-अलग हिस्सों से चार अन्य संदिग्धों की गिरफ्तारी के बाद की। 23 जुलाई को गुजरात, नोएडा और दिल्ली से मोहम्मद फरीदीन, सेफुल्लाह कुरैशी, जीशान अली और मोहम्मद फाइक को पकड़ा गया था। इन सभी की उम्र 20 से 25 साल के बीच है और ये सोशल मीडिया ऐप्स के जरिए एक-दूसरे से संपर्क में थे।

Al-Qaida terror module busted: Gujarat ATS arrests 4 operatives linked to  AQIS, seizes radical content and documents on Operation Sindoor | India  News - Times of India

जानकारी के अनुसार, इन आतंकियों को भारत में हाई-प्रोफाइल टारगेट्स को अंजाम देने की जिम्मेदारी दी गई थी। समूह की विदेशी हैंडलर्स से भी संपर्क की पुष्टि हुई है, और जांच में यह संकेत मिले हैं कि वे भारत के प्रमुख स्थलों पर समन्वित आतंकी हमलों की योजना बना रहे थे। ATS ने बताया कि शमा परवीन इस मॉड्यूल की कम्युनिकेशन हैंडलर और प्लानर थी, जो निर्देश देने और सूचना के आदान-प्रदान का काम कर रही थी। माना जा रहा है कि वह AQIS के वरिष्ठ नेताओं से निर्देश लेकर भारत में सक्रिय तत्वों को मार्गदर्शन दे रही थी।

इस पूरे मामले की पृष्ठभूमि में, हाल ही में सामने आया संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 1267 प्रतिबंध समिति की रिपोर्ट भी अहम मानी जा रही है। 32वीं रिपोर्ट में कहा गया है कि AQIS, जो कि ओसामा महमूद के नेतृत्व में काम कर रहा है, भारत के जम्मू-कश्मीर, बांग्लादेश और म्यांमार में अपने नेटवर्क का विस्तार कर रहा है।

रिपोर्ट में यह भी चेतावनी दी गई है कि अल-कायदा इंडिया दक्षिण एशिया में जिहादी नेटवर्क को फिर से संगठित कर रहा है, और इसका उद्देश्य स्थानीय आतंकी मॉड्यूल्स के जरिए बड़े हमलों को अंजाम देना है। ATS, NIA और अन्य खुफिया एजेंसियां अब इस नेटवर्क के अन्य संभावित सहयोगियों और वित्तीय स्रोतों की जांच में जुट गई हैं। शमा परवीन से पूछताछ के दौरान कई संवेदनशील जानकारियां मिलने की संभावना जताई जा रही है, जिससे AQIS के भारत में सक्रिय नेटवर्क को और गहराई से उजागर किया जा सकता है।

गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ यूएपीए (UAPA) और अन्य संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है, और उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। अधिकारी मान रहे हैं कि यह कार्रवाई AQIS के भारतीय नेटवर्क पर एक कड़ा प्रहार साबित हो सकती है।

ह भी पढ़ें:

‘ऑपरेशन शिवशक्ति’: पुंछ में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने दो आतंकियों को ढेर किया

इसरो-नासा का संयुक्त उपग्रह ‘निसार’ आज होगा लॉन्च!

आंध्र प्रदेश शराब घोटाले में SIT को बड़ी सफलता, फार्महाउस से करोड़ों की नकद बरामद!

फिलिस्तीन को मान्यता देकर हमास को इनाम दे रहा है ब्रिटेन!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,717फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें