पंजाब में आतंक की कई घटनाओं में वांछित खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासिया को अमेरिका से भारत लाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों के अनुसार, पासिया को जल्द ही सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच दिल्ली एयरपोर्ट पर लाया जाएगा।
पासिया को 17 अप्रैल को अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित सैक्रामेंटो से US इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एन्फोर्समेंट (ICE) द्वारा गिरफ्तार किया गया था। यह गिरफ्तारी भारतीय एजेंसियों के साथ लंबे समय तक समन्वय के बाद की गई। हैप्पी पासिया भारत में कई आतंकी हमलों, विशेष रूप से पुलिस थानों और सार्वजनिक संस्थानों पर हमलों में संलिप्त रहा है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने उसे आधिकारिक रूप से वांछित आतंकवादी घोषित कर रखा है।
उस पर चंडीगढ़ ग्रेनेड हमले सहित कई मामलों में संलिप्तता का आरोप है और NIA ने उस पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। पासिया की गिरफ्तारी और प्रत्यर्पण प्रक्रिया को भारत और अमेरिका के बीच बढ़ते आतंकवाद विरोधी सहयोग का एक अहम संकेत माना जा रहा है। यह मामला उस बढ़ती चिंता को भी रेखांकित करता है, जहां विदेशों में छिपे खालिस्तानी तत्व भारत में हिंसा और अस्थिरता फैलाने की साजिशें रच रहे हैं।
पासिया को अमेरिका से भारत लाने के लिए कानूनी और कूटनीतिक औपचारिकताएं लगभग पूरी कर ली गई हैं और अगले कुछ दिनों में उसकी भारत वापसी तय मानी जा रही है।
यह भी पढ़ें:
पहलगाम आतंकी हमले पर BRICS ने की कड़ी निंदा!
आदर्श बंधु संघ की ओर से नेत्रहीन 110 बच्चों को सहायता।
रफाल की साख गिराने के लिए चीन ने विदेशों में चलाया प्रोपेगैंडा!



