शीना बोरा जिंदा है !

शीना बोरा हत्याकांड की मुख्य आरोपी और मां इंद्राणी मुखर्जी का दावा,सीबीआई को पत्र लिखकर ढूढ़ने  की मांग की 

शीना बोरा जिंदा है !

file photo

शीना बोरा हत्याकांड की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को पत्र लिखकर कहा है दावा किया है कि शीना बोरा जीवित है और वह कश्मीर में है। इंद्राणी मुखर्जी ने सीबीआई से इस मामले की जांच करने का भी अपील की है। बता दें कि शीना बोरा हत्याकांड की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी ने 2015 से भायखला जेल में बंद हैं।

इंद्राणी ने सीबीआई को लिखे पत्र में  है कहा कि भायखला जेल में एक कैदी ने उसे बताया कि उसने शीना को देखा था। इंद्राणी मुखर्जी ने इंद्राणी ने अपने पत्र में सीबीआई से शीना के जिंदा होने की संभावना पर गौर करने का अनुरोध किया है।

मुंबई पुलिस द्वारा दर्ज मामले के अनुसार, शीना बोरा को अप्रैल 2012 में अपहरण कर हत्या कर दी गई थी। यह मामला पहली बार अगस्त 2015 में इंद्राणी के ड्राइवर श्यामवर राय की गिरफ्तारी के बाद सामने आया था। जांच के दौरान, उसने कबूल किया उसने अप्रैल 2012 में शीना बोरा की हत्या कर दी थी और कहा था कि उसने उसके शव को महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में फेंक दिया था।

ये भी पढ़ें

पैसा दोगुना करने के नाम पर कर्णबधिरों से ठगी

विदेशों में भी चकमा दे चुका है सुरेश पुजारी, अब ATS की हिरासत में

Exit mobile version