इराक के पूर्वी बगदाद में हुए एक विस्फोट में 10 लोगों की मौत हो गई है। सुरक्षा और चिकित्सा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं। विस्फोट फुटबॉल स्टेडियम के पास एक गैरेज और एक टैंकर में हुआ।
इन विस्फोटकों को गैरेज में एक कार से बांधा गया था। सूत्रों ने जानकारी दी है कि इस कार में विस्फोट होने से पास के गैस टैंकर में भी विस्फोट हो गया| विस्फोट के शिकार ज्यादातर स्टेडियम में खेल रहे फुटबॉल खिलाड़ी थे। सेना ने एक बयान में कहा है कि सुरक्षा बल विस्फोट के कारणों की जांच कर रहे हैं|
यह भी पढ़ें-
जम्मू कश्मीर में जलविद्युत संयंत्र में दरारें, चार की मौत,छह घायल
फाउंडर फाल्गुनी नायर को लगा बड़ा झटका, टॉप 100 क्लब से बाहर हुई नायका कंपनी