जबलपुर की बैंक डकैती में चार गिरफ्तार, मास्टरमाइंड अब भी फरार!

जबलपुर की बैंक डकैती में चार गिरफ्तार, मास्टरमाइंड अब भी फरार!

jabalpur-bank-robbery-four-arrested-mastermind-absconding

जबलपुर पुलिस ने 11 अगस्त को खितौला में हुई ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक डकैती के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इस साहसिक वारदात में बदमाशों ने महज 15 मिनट में 14.875 किलो सोना और ₹5.08 लाख नकद लूट लिया था। हालांकि पुलिस को अब भी वारदात के मास्टरमाइंड की तलाश है, जिसके पास चोरी किए गए सोने का बड़ा हिस्सा होने की आशंका है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रईस लोधी, सोनू वर्मन, हेमराज और विकास चक्रवर्ती के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि गैंग ने वारदात से पहले इलाके में एक घर किराए पर लिया था और वहीं बैठकर पूरी योजना बनाई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मोटरसाइकिलों से फरार हो गए।

पुलिस ने जांच में सीसीटीवी फुटेज की मदद से सुराग जुटाए और छापेमारी के दौरान ₹1.83 लाख नकद, एक अवैध हथियार, जिंदा कारतूस और दो मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। हालांकि, सोने का बड़ा हिस्सा अब तक बरामद नहीं हो पाया है।

यह डकैती 11 अगस्त की सुबह करीब 9 बजे हुई थी, जब हथियारबंद बदमाशों का गिरोह बैंक में घुसा और कर्मचारियों को बाथरूम में बंद कर दिया। इसके बाद उन्होंने लॉकर तोड़कर करीब 15 किलो सोना (जिसकी कीमत करीब ₹15.5 करोड़ बताई गई) और नकदी लेकर भाग निकले। पुलिस का कहना है कि पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है, जो गैंग की सटीक योजना की ओर इशारा करती है।

जबलपुर पुलिस अब फरार मास्टरमाइंड को पकड़ने और शेष सोने की बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि मुख्य आरोपी के पकड़े जाने के बाद इस हाई-प्रोफाइल डकैती की पूरी साजिश का खुलासा हो सकेगा।

यह भी पढ़ें:

मुंबई में मूसलाधार बारिश, झीलों का जलस्तर 91% पार!

भारत-पाक स्थिति पर अमेरिका की हर दिन निगाह: मार्को रुबियो

मुंबई: मूसलाधार बारिश से धुल गया शहर, चेंबूर फायर स्टेशन पर 65 मिमी बारिश दर्ज!

Exit mobile version