उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पैसे, जमीन और अंतरधार्मिक विवाह को लेकर लंबे समय से चल रहे पारिवारिक विवाद ने भयावह मोड़ ले लिया। पांच दिनों से लापता एक बुजुर्ग दंपति की तलाश गुरुवार (18 दिसंबर) को तब खत्म हुई। पुलिस ने खुलासा किया कि उनकी अपने ही बेटे ने बेरहमी से हत्या कर शवों को आरी से काटा और अलग-अलग नदियों में फेंक दिया।
पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान अम्बेश के रूप में हुई है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। जौनपुर के अहमदपुर गांव में रहने वाले मृतक दंपति, बबीता (63) और श्याम बहादुर (65) के लापता होने की शिकायत के बाद जांच शुरू हुई। पूछताछ के दौरान सामने आया कि अम्बेश ने कोविड महामारी के दौरान कोलकाता में एक मुस्लिम महिला से प्रेम विवाह किया था। दंपति के दो बच्चे हैं। हालांकि, अम्बेश के परिवार को यह विवाह स्वीकार नहीं था और उस पर पत्नी से अलग होने का दबाव बनाया जा रहा था।
पुलिस ने बताया कि इस पारिवारिक तनाव के बीच अम्बेश की पत्नी ने भरण-पोषण की मांग शुरू की, जिसके चलते उसे आर्थिक मदद के लिए अपने माता-पिता पर निर्भर होना पड़ा। इससे घर में विवाद बढ़ते गए। करीब तीन महीने पहले अम्बेश कोलकाता से लौटकर माता-पिता के साथ रहने लगा, लेकिन झगड़े थमे नहीं।
रिपोर्ट के अनुसार, 8 दिसंबर को अम्बेश की पत्नी को लेकर हुए एक तीखे विवाद के बाद अम्बेश ने अपनी मां बबीता के सिर पर लोहे की रॉड से वार कर दिया। पुलिस के अनुसार, जब पिता श्याम बहादुर ने शोर मचाने की कोशिश की, तो अम्बेश ने उन्हें बेरहमी से पीटा और रस्सी से गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी।
हत्या के बाद आरोपी ने घर के तहखाने में चल रहे निर्माण कार्य में रखी आरी का इस्तेमाल कर दोनों शवों को तीन-तीन हिस्सों में काटा। उसने शरीर के टुकड़ों को छह सीमेंट की बोरियों में भरा और खून के निशान माता-पिता के कपड़ों से साफ किए। इसके बाद वह बोरियों को कार में लादकर अधिकांश हिस्सों को गोमती नदी में फेंक आया। मां का एक कटा हुआ हिस्सा, जो बोरियों में नहीं समा सका, उसे उसने वाराणसी जाते समय सई नदी में डाल दिया।
दंपति की बेटी वंदना ने 13 दिसंबर को माता-पिता और भाई से संपर्क न हो पाने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 15 दिसंबर को अम्बेश का पता चलने के बाद जांच ने रफ्तार पकड़ी। पूछताछ में उसने बार-बार बयान बदले, लेकिन सख्त पूछताछ के बाद उसने अपराध स्वीकार कर लिया।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी आयुष श्रीवास्तव आरोपी को घटनास्थल पर ले गए, जहां उसने वारदात को री-क्रिएट किया। अब तक एक कटा हुआ हिस्सा बरामद किया जा चुका है, जबकि शेष अवशेषों की तलाश के लिए डाइवर्स की मदद से खोज अभियान जारी है। पुलिस ने मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:
बेल्जियम की सर्वोच्च अदालत ने मेहुल चोकसी की प्रत्यर्पण याचिका खारिज की, भारत लाने का रास्ता साफ
भारत–ओमान CEPA: खाड़ी देशों में भारत की आर्थिक मौजूदगी को रणनीतिक मजबूती का संकेत
अमेरिकी वीज़ा संकट और गहराया: H-1B इंटरव्यू अब अक्टूबर 2026 तक टले



