कुछ सप्ताह पहले नाबालिग ने पुलिस हेल्पलाइन पर कॉल कर उसके साथ पूर्व सपा नेता नवाब सिंह यादव द्वारा कथित रेप की जानकारी थी, जिसके बाद नवाब सिंह यादव को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर पॉक्सो (POCSO) अंतर्गत कारवाई भी शुरू की। नाबालिग के साथ यौन अत्याचार के मामले में पुलिस ने नाबालिग की बुवा को भी गिरफ्तार किया था। इसी केस में महत्वपूर्ण अपडेट हुआ है।
कहा जा रह है की इस केस को राज्य ने POCSO केस के अंतर्गत फ़ास्ट ट्रैक कराने की कोशिश की है। साथ ही फोरेंसिक रिपोर्ट के अनुसार नाबालिग का दावा भी सही हुआ है। नाबालिग ने उसके साथ रेप होने की बात की थी, जिस पर फोरेंसिक ने पुष्टि की है। साथ ही कन्नौज रेप कांड मामले में लड़की से दुष्कर्म की रिपोर्ट भी पुलिस के पास आगई है।
यह भी पढ़ें:
Bihar: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर मुस्लिम युवक का हमला, बाल-बाल बचे!
वहीं कन्नौज के एसपी अमित आनंद ने रिपोर्ट मिलने की जानकारी देते हुए नवाब सिंह यादव का डीएनए (DNA) पीड़िता से लिए गए DNA से मैच होने की जानकारी दी है।
सपा नेता और डिंपल यादव के प्रतिनिधि रहे नवाब सिंह यादव पर 11 अगस्त की रात को नाबालिग पर बलात्कार करने का आरोप है। कहा गया है की सपा नेता ने पीड़िता को नौकरी देने के बहाने बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। मामले में बुवा ने नाबालिग के दावों को पलटने के लिए कोशिश भी की थी। पुलिस ने जोर देते ही बुवा ने भी अपना गुनाह कबूल कर लिया है। इसी के साथ नवाब के भाई नीलू यादव ने कथित तौर पर केस को दबाने के लिए पीड़िता के परिजनों को धमकाने की कोशिश की है, जिसे पुलिस ने फरार घोषित करते हुए सर पर 25000 का इनाम रखा है।
यह भी पढ़ें:
मणिपुर: रात के अंधेरे में गांव पर हमला, ड्रोन से दागे बम, इंफाल में कर्फ्यू!
बलात्कार के दोषियों को 10 दिन में फांसी की सजा: पश्चिम बंगाल का नया विधेयक !