27 C
Mumbai
Wednesday, September 11, 2024
होमन्यूज़ अपडेटकन्नौज रेप कांड: आरोपी नवाब सिंह का भाई नीलू यादव फरार; सिर...

कन्नौज रेप कांड: आरोपी नवाब सिंह का भाई नीलू यादव फरार; सिर पर 25000 का इनाम!

नीलू यादव द्वारा पीड़िता की बुवा के अकाउंट में 400000 रूपए ट्रांसफर किए गए थे।

Google News Follow

Related

कन्नौज रेप कांड में आरोपी समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता और अखिलेश यादव के करीबी रह चुके नवाब सिंह के साथ अब उसके भाई नीलू यादव का नाम भी आगे आया है। बताया गया है की, नीलू यादव ने पीड़िता और उसकी बुवा को अपने बयान को पलटने का दबाव बनाया था, जिसके बाद पुलिस उसे ढूंढ रही है।

यह भी पढ़ें:

ममता बॅनर्जी: आप बंगाल जलाएंगे तो…हम यूपी, झारखंड, ओडिशा, आसाम भी नहीं रुकेंगे; बयान के बाद बढ़ा विवाद!

राजस्थान: गोवंश की कटी पूंछ मंदिर में फेंकने वाला बबलू शाह गिरफ्तार!

कन्नौज के एसपी अमित कुमार आनंद ने पूर्व सपा नेता के भाई को वॉन्टेड घोषित करते हुए उसे पकड़वाने पर 25000 इनाम भी घोषित कर रखा है। 12 अगस्त को नाबालिग ने हेल्पलाइन के जरिए नवाब सिंह यादव द्वारा उसके उत्पीड़न की रिपोर्ट लिखवाई थी। पुलिस ने मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए नवाब सिंह यादव की गिरफ्तारी कर ली थी। जांच के दौरान मामले में नवाब सिंह के साथ बुवा भी शामिल होने का खुलासा हुआ।

पूछताछ के दौरान पता चला की नवाब सिंह के भाई ने बुवा को अपना बयान पलटने और लड़की को अपने बयान बदलने के लिए दबाव बनाने की कोशिश की थी। साथ ही नीलू यादव ने पीड़िता को प्रलोभन भी दिया था, पुलिस ने गहराई से छानबिन में पाया की नीलू यादव द्वारा पीड़िता की बुवा के अकाउंट में 400000 रूपए ट्रांसफर किए गए थे। जिसके बाद नीलू की तलाश शुरू हुई, लगातार वांटेड होने के कारण पुलिस ने नीलू यादव पर 25000 का इनाम घोषित किया है।

सपा के पूर्व नेता नवाब सिंह यादव पर आरोप है की उसने बुवा और नाबालिग को नौकरी देने के बहाने स्कुल में बुलाकर नाबालिग पर बलात्कार किया। जांच के दौरान नाबालिग की बुवा ने अपने गुनाह को कबुल करते कहा है, की वो घटना के दौरान कमरे से बाहर खड़ी होकर नाबालिग की चीखें सुन रही थी।

यह भी पढ़ें:

गुजरात में बाढ़ का कहर: 26 मरे और 18,000 विस्थापित; प्रधानमंत्री से किया मदद का वादा!

IC3 की रिपोर्ट में महाराष्ट्र सबसे आगे: किसानों से भी ज्यादा छात्र आत्महत्याओं की संख्या!

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,398फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
176,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें