ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र में हुई चोरी की हालिया घटना का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा किया है। तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से चोरी का कीमती सामान और दो अवैध चाकू बरामद किए गए हैं। यह गिरफ्तारी 16 मई को स्थानीय खुफिया तंत्र और गोपनीय सूचना के आधार पर की गई।
पुलिस के अनुसार, ये आरोपी दिन में मिस्त्री या मजदूर बनकर कॉलोनियों, अस्पतालों और संस्थानों में जाकर चोरी की रेकी करते थे, जबकि रात में चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। गत 8 मई की रात बीटा-2 इलाके के एक निजी अस्पताल से वैल्डिंग मशीन, लोहा कटर मशीन, इनवर्टर बैटरी, तार और लीड केबल चोरी हो गए थे। घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना पुलिस ने एक विशेष जांच टीम गठित की, जिसने इलेक्ट्रॉनिक निगरानी और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से मामले की जांच शुरू की।
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लेबर चौक क्षेत्र से कुलदीप, अजय उर्फ छोटे और सन्नी नामक तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से चोरी का सारा सामान और दो अवैध चाकू बरामद हुए हैं। पूछताछ में पता चला कि ये पेशेवर चोर हैं, जो चोरी के बाद सामान को पारिवारिक मजबूरी बताकर सस्ते दामों में बेच देते थे।
पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें बीटा-2 थाना में आर्म्स एक्ट और सूरजपुर थाना में आबकारी अधिनियम के तहत मामले शामिल हैं। गिरफ्तारियों के बाद पुलिस ने कहा कि अपराधियों पर जल्द ही कठोर कार्रवाई की जाएगी और मामले की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें:
सीएम योगी की बड़ी पहल: “श्रमिक और उद्योगपति पूरक हैं, न कि प्रतिद्वंद्वी”
प्रो कबड्डी लीग सीजन 12 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 31 मई और 1 जून को मुंबई में
IIFT ने दुबई में पहला विदेशी कैंपस खोलकर अपने ग्लोबल फुटप्रिंट्स का किया विस्तार
