शराबबंदी लागू होने के बावजूद बिहार में शराब तस्करों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। गोपालगंज जिले में तस्करों की ओर से की गई एक बड़ी वारदात में होमगार्ड जवान की मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है और पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार (16 अगस्त)अहले सुबह करीब 4:30 बजे उत्तर प्रदेश से शराब की एक बड़ी खेप के गोपालगंज पहुंचने की गुप्त सूचना उत्पाद विभाग को मिली। इसी सूचना पर बलथरी चेकपोस्ट से छापेमारी के लिए निकली टीम जब सिपाया इंजीनियरिंग कॉलेज के पास पहुंची, तो शराब तस्करों ने अचानक उन पर हमला बोल दिया। इस हमले में होमगार्ड जवान अभिषेक कुमार शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। सिर पर चोट लगने और अत्यधिक खून बहने की वजह से वे मौके पर ही बेहोश हो गए।
जवान को तत्काल सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक अभिषेक कुमार शर्मा कुचायकोट थाना क्षेत्र के बंगाल खाड़ गांव निवासी बादशाह शर्मा के पुत्र बताए जा रहे हैं। मृतक के परिजनों ने इस घटना को साजिश करार देते हुए उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। वहीं, मद्य निषेध अधीक्षक अमृतेश कुमार ने पुष्टि करते हुए कहा कि शराब तस्करों का पीछा करने के दौरान हादसा हुआ, जिसमें जवान की जान चली गई।
यह पहला मौका नहीं है जब गोपालगंज में शराब तस्करों ने सुरक्षाकर्मियों और आम नागरिकों को निशाना बनाया हो। 30 सितंबर को भी कुचायकोट थाना क्षेत्र में तस्करों ने होमगार्ड जवान बसंत मांझी को गोली मार दी थी। इसके अलावा, शुक्रवार को बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के चमनपुरा गांव में शराब बेचने का विरोध करने पर पड़ोस में रहने वाले तस्कर ने रिटायर्ड आर्मी मेजर उमेश पांडेय को गोली मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
लगातार हो रही इन घटनाओं ने जिले में सुरक्षा व्यवस्था और शराबबंदी कानून की प्रभावशीलता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस फिलहाल आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें:
पुणे कोर्ट ने 2012 जेएम रोड ब्लास्ट मामले में आरोपी असद खान की जमानत अर्जी खारिज !
प्रीमियर लीग: लिवरपूल ने बोर्नमाउथ को 4-2 से हराया
