महाराष्ट्र: मुख्यमंत्री के थाने में मंदिर पर हमला, भगवान हनुमान की मूर्ति की खंडित !

इसी तरह कुछ दिनों पहले हजुरी इलाके में 150 लोगों की मुस्लिम भीड़ ने मंदिर को निशाना बनाया था। जिसमें मंदिर की बड़े स्तर पर तोड़ फोड की गई थी।

महाराष्ट्र: मुख्यमंत्री के थाने में मंदिर पर हमला, भगवान हनुमान की मूर्ति की खंडित !

Maharashtra: Attack on temple in Chief Minister's police station, idol of Lord Hanuman broken!

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के थाने की हजूरी गांव में पिछले पंधरा दिन में दूसरी बार मंदिरों पर हमला हुआ है। असामजिक तत्वों ने इस बार रोड के किनारे शेड के नीचे बने छोटे से हनुमान मंदिर को निशाना बनाया है। बता दें मंदिर के गेट पर लगे ताले को तोड़ कर भगवान हनुमान की मूर्ति को भी खंडित किया गया है। साथ ही मंदिर के शेड को तोड़ने की भी खबर आ रही है।

आप को बता दें की, इसी तरह कुछ दिनों पहले हजुरी इलाके में 150 लोगों की मुस्लिम भीड़ ने मंदिर को निशाना बनाया था। जिसमें मंदिर की बड़े स्तर पर तोड़ फोड की गई थी। साथ ही बाजार से सामान खरीदने गई एक हिंदू महिला के साथ बदसलूकी भी की गई थी। बता दें की इस भीड़ ने महिला का सामूहिक शोषण और मॉब लॉन्चिंग की भी कोशिश की थी।

इस घटना से हाल ही में इस्लामी भीड़ की हिंसा और बर्बरता देख चुके स्थानीय हिंदू उत्तेजित हो गए है और पुलिस ने हिंदुओं को शांत रहने और कानून व्यवस्था बनाए रखने कहा है। मिली हुई जानकारी के अनुसार, स्थानिक हिंदूओं ने कायरता से किये इस हमले के विरोध में बड़ी संख्या में एकत्रित आकर प्रदर्शन भी किया, साथ ही प्रशासन की नर्मी पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए हनुमान चालीसा का पाठ भी किया।

स्थानिक हिंदुओं का कहना है की यह हिंदुओं और उनके मंदिरों पर पिछले 2 महीनों में यह पांचवा हमला है। ऐसे में हजूरी में हिंदू-देवताओं और मंदिरों पर लगातार होते हमलों को हिन्दू समाज बिलकुल भी सहने की मानसिकता में नहीं है। साथ ही स्थानिक हिन्दू दलों ने मंदिर को पुनर्स्थापित करने और मूर्ति की फिर से प्राणप्रतिष्ठा करने के की मांग की है। 

यह भी पढ़ें:

मौसम विभाग: महाराष्ट्र सहित 16 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट; दिल्ली को डुबोया!

Exit mobile version