महाराष्ट्र: शुक्रवार का दिन; नासिक में पत्थरबाजी।

बांग्लादेश में हिंदुओ के नृशंस हत्याकांड और हमलों का विरोध दिखाते हुए सकल हिंदू समाज ने नाशिक रोड के साथ तमाम इलाके बंद रखें थे।

महाराष्ट्र: शुक्रवार का दिन; नासिक में पत्थरबाजी।

Maharashtra: Friday; Stone pelting in Nashik.

बांग्लादेश में अल्पसंख्य हिंदू समुदाय के साथ हो रही हिंसा के विरोध में सकल हिन्दू समाज ने शुक्रवार (16 अगस्त) के दिन मोर्चा और बंद का ऐलान किया था। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहें अत्याचारों के खिलाफ नाशिक शहर के तमाम इलाकों ने बंद को बड़े पैमाने पर अंजाम भी दिया गया था। जिसके बाद नाशिक से जिहादी भीड़ द्वारा पत्थरबाजी की खबर सामने आरही है।

दरसल बांग्लादेश में हिंदुओ के नृशंस हत्याकांड और हमलों का विरोध दिखाते हुए सकल हिंदू समाज ने नाशिक रोड के साथ तमाम इलाके बंद रखें थे। ऐसे में शुक्रवार का दिन नमाज के लिए इक्कट्ठा होने वाली जिहादी भीड़ द्वारा दोपहर के समय हिन्दुओ पर पत्थरबाजी करने का आरोप स्थानिकों ने लगाया है।

नासिक रोड परिसर, सुभाष रोड, डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर रोड, छत्रपती शिवजी महाराज चौक परिसर, बिटको चौक, जेल रोड, सिन्नर फाटा की सभी दुकाने बंद रहीं। इसी बीच पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था भी मजबूती के साथ खड़ी थी। वहीं उन्मादी भीड़ द्वारा पत्थरबाजी के वाकिये के बाद पुलिस को कुछ कदम पीछे हटाना पड़ा।

बताया जा रहा है की, करीब 300-400 की संख्या में यह भीड़ इकठ्ठा होकर आयी थी। हिंदू समुदाय के घरों दुकानों पर पत्थर बरसाए जा रहें थे। पुलिस बढती पत्थरबाजी से सतर्क हो गई, अफसरों द्वारा समय रहते राखीव सुरक्षा दल को भेजा गया और भीड़ भाग खड़ी हुई। स्थानिकों ने कहा है, पुलिस की सतर्कता से बात बिगड़ने से पहले काबू में आयी।

यह भी पढ़ें:

अपनी हे शासन में बलात्कार और हत्या के मामले पर प्रदर्शन करने वाली पहली मुख्यमंत्री ममता बनर्जी!

Exit mobile version