ऑनलाइन गेम के नाम पर नागपुर में एक व्यापारी से 58 करोड़ रुपये ठग लिए गए। व्यापारी लगभग डेढ़ साल से ऑनलाइन सट्टेबाजी करता रहा है। व्यापारी ने आरोप लगाया है कि जब वह काम पैसे लगाता तो वह जीत जाता। लेकिन, जब वह ज्यादा पैसे दांव पर लगाता तो उसकी हार तय हो जाती। व्यापारी के शिकायत पर जब कार्रवाई की गई तो पुलिस के नोटों की गड्डियां देखकर हैरान रह गई। पुलिस ने व्याह कार्रवाई गोंदिया में की।
बता दें कि महाराष्ट्र के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सट्टेबाज ने जुआ खेलने का लालच देकर 58 करोड़ रुपया ठग लिया। नागपुर पुलिस ने काका चौक स्थित आरोपी के के घर में जब छापेमारी की तो वह भी खुद भी चौंक गई। आरोपी के घर से 17 करोड़ रूपये कैश बरामद किया है। साथ ही 14 किलो सोना और 200 किलो चांदी बरामद की है। आरोपी सोन्टू नवरतन जैन दुबई फरार हो गया है। पुलिस ने यहां पर कई लोगों को हिरासत में भी लिया।
इस संबंध में नागपुर के पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने बताया कि जब शिकायतकर्ता पैसे हार जाता तो उसे आरोपी दिलासा देकर फिर खेलने के लिए तैयार कर लेता था। उसे कहता था कि वह अपना हारा हुआ पैसा एक न एक दिन जरूर जीत लेगा। इसी वजह से पीड़ित व्यापारी बार बार पैसे लगाते रहा। जुए में पैसे हारने वाला व्यापारी ने बताया कि जब कम पैसे लगाता तो वह जीत जाता था। लेकिन जब वह ज्यादा पैसे लगाता था तो उसकी हार निश्चित हो जाती थी।
ये भी पढ़ें
तमिलनाडु G-20 की मेजबानी करने तैयार, अलग-अलग मुद्दों पर होगी चर्चा
मुंबई की लोकल ट्रेन में लगी आग, सवार यात्रियों के बीच मचा हड़कंप
बिहार: नालंदा में 150 फीट बोरवेल में गिरा 3 साल का मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी