साईंबाबा के दर्शन के लिए शिरडी जा रहे श्रद्धालुओं की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिसमें चार की मौत और आठ माह की एक बच्ची चमत्कारी ढंग से बच गयी है|सोलापुर जिले के करमाला तालुका के पांडे गांव के पास सुबह-सुबह एक हादसा हुआ,जब एक श्रद्धालु की टवेरा कार एक कंटेनर से टकरा गई|
मृतकों की पहचान श्रीशैल चंदेगा कुंभार (उम्र 55), शशिकला श्रीशैल कुंभार (उम्र 50), ज्योति दीपक हुनशामथ (38, निवासी कलबुर्गी) और शारदा हीरेमथ (उम्र 67, निवासी हुबली) के रूप में की गई है। जबकि सौम्या श्रीधर कुम्हार (उम्र 26), कावेरी विश्वनाथ कुम्हार (उम्र 24), शशिकुमार त्रिशला कुम्हार (36), श्रीदार श्रीशैल कुम्हार (उम्र 38), घायलों में नक्षत्र विश्वनाथ कुंभार (उम्र 8 महीने) और टवेरा चालक श्रीकांत रामकुमार चव्हाण (उम्र 26) शामिल हैं। हादसे के बाद टवेरा कार सड़क से नीचे लुढ़क गई और पूरी तरह से पिचक गई। हादसे के बाद कंटेनर चालक भाग गया|
कर्नाटक के कलबुर्गी, हुबली, बागलकोट इलाके से रिश्तेदार देवदर्शन के लिए टवेरा कार में सवार होकर जा रहे थे|तुलजापुर की तुलजाभवानी माता के दर्शन करने के बाद ये भक्त तुलजापुर में रुके और बार्शी-परांडा-करमाला होते हुए शिरडी के लिए रवाना हुए।करमाला तालुका के पांडे गांव में टवेरा और कंटेनर की टक्कर हो गई|हादसे की जानकारी मिलते ही करमाला पुलिस मौके पर पहुंची|घायलों को करमाला के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है|
यह भी पढ़ें-
राम मंदिर उद्घाटन समारोह: उद्धव ठाकरे का अनर्गल आलाप, राम मंदिर खड़ा ही नहीं होता?